शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी सहित कई क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और येलो अलर्ट भी जारी किया है.
गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने शिमला सहित आठ जिलो में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
बता दें कि बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. जगह जगह लैंडस्लाइड होने का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि अभी तक प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हो रही थी.
ये भी पढ़े: पेड़ से गिरने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस