शिमला: प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से 186 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
ऊना में पिछले 24 घंटों के दौरान 226 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आलम ये है कि डीसी और एसपी कार्यालय समेत कई घरों में पानी घुस गया और कार्यालय में कुर्सियां मेज पानी में तैरते रहे. वहीं, सोलन जिला में धर्मपुर और सनवारा के बीच मलबा गिरने से कालका शिमला रेल मार्ग पर कई घंटे रेलों की आवाजाही ठप्प रही, जिससे शिमला आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि लोकनिर्माण विभाग सभी मार्गों को खोलने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि बारिश से पूरे प्रदेश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को बारिश से शिमला जोन में 47 सड़कें, मंडी जोन में 102 सड़कें और कांगड़ा जोन में 15 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. जिससे लोकनिर्माण विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है.