ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 53 सड़कें बंद, इस दिन तक खराब बना रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, आम जन-जिवन प्रभावित, नदी नाले उफान पर आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चैतावनी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

शिमला: हिमाचल में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, भूस्खलन से 53 सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं. राज्य में भूस्खलन के कारण 36 सड़कें मंडी जोन और 17 सड़कें शिमला जोन में बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग ने बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए 126 जेसीबीए डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं. वहीं अब तक अधिकारियों के मुताबिक बरसात से विभाग को अब तक 102 करोड़ की चपत लग चुकी हैंं.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, अगले 24 घंटो में भारी बारिश की चैतावनी


भारी बारिश से शिमला, सिरमौर, हमीरपुर और सोलन में पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं संपर्क सड़कों पर बह रहे पानी के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान सिरमौर के रेणुका में सर्वाधिक 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.


इसके अलावा जतौन बारेज में 125 पांवटा साहिब में 112 भोरंज में 85 संगड़ाह में 55 बंजार में 54 हमीरपुर में 51 जोगिंद्रनगर में 42 कुमारसेन में 36 सरकाघाट में 35 कुफरी व नादौन में 34 बैजनाथ में 30 बरठीं और उना में 29 भराड़ी में 27, जुब्बड्हट्टी में 26, मंडी में 24, नाहन और अर्की में 22, खदराला में 21 झंडुता में 20 और मैहरे में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है.
राजधानी शिमला में भी खूब बारिश हुई है. बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. शिमला में शुक्रवार को तीन घंटे में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश से बचने के लिए लोग घरों के अंदर ही रहे, वहीं तेज बारिश के कारण माल रोड व रिज मैदान सूना नजर आया.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होगी. आगामी एक अगस्त तक राज्य के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है. प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी.

शिमला: हिमाचल में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, भूस्खलन से 53 सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं. राज्य में भूस्खलन के कारण 36 सड़कें मंडी जोन और 17 सड़कें शिमला जोन में बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग ने बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए 126 जेसीबीए डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं. वहीं अब तक अधिकारियों के मुताबिक बरसात से विभाग को अब तक 102 करोड़ की चपत लग चुकी हैंं.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, अगले 24 घंटो में भारी बारिश की चैतावनी


भारी बारिश से शिमला, सिरमौर, हमीरपुर और सोलन में पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं संपर्क सड़कों पर बह रहे पानी के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान सिरमौर के रेणुका में सर्वाधिक 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.


इसके अलावा जतौन बारेज में 125 पांवटा साहिब में 112 भोरंज में 85 संगड़ाह में 55 बंजार में 54 हमीरपुर में 51 जोगिंद्रनगर में 42 कुमारसेन में 36 सरकाघाट में 35 कुफरी व नादौन में 34 बैजनाथ में 30 बरठीं और उना में 29 भराड़ी में 27, जुब्बड्हट्टी में 26, मंडी में 24, नाहन और अर्की में 22, खदराला में 21 झंडुता में 20 और मैहरे में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है.
राजधानी शिमला में भी खूब बारिश हुई है. बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. शिमला में शुक्रवार को तीन घंटे में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश से बचने के लिए लोग घरों के अंदर ही रहे, वहीं तेज बारिश के कारण माल रोड व रिज मैदान सूना नजर आया.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होगी. आगामी एक अगस्त तक राज्य के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है. प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी.

Intro: हिमाचल में पिछले 24 घंटों भारी बारिश हो रही है ! बारिश से नदी.नाले उफान पर हैं और भूस्खलन से 53 सड़कें सड़के अवरूद्व हो गई हैं। राज्य में भूस्खलन के कारण 36 सड़कें मंडी जोन और 17 सड़कें शिमला जोन में बंद हैं। लोकनिर्माण विभाग ने बंद पड़ी सड़को को बहाल करने के लिए 126 जेसीबीए डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं। वही अब तक अधिकारियों के मुताबिक बरसात से विभाग को अब तक 102 करोड़ की चपत लग चुकी है। भारी बारिश से शिमला, सिरमौर, हमीरपुर और सोलन में तेज बारिश से पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं संपर्क सड़कों पर बह रहे पानी के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है। Body:बीते 24 घंटों के दौरान सिरमौर के रेणुका में सर्वाधिक 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जतौन बारेज में 125 पांवटा साहिब में 112 भोरंज में 85 संगड़ाह में 55 बंजार में 54 हमीरपुर में 51 , जोगेंद्रनगर में 42 कुमारसेन में 36 सरकाघाट में 35 कुफरी व नादौन में 34 बैजनाथ में 30 बरठीं और उना में 29 भराड़ी में 27, जुब्बड्हट्टी में 26, मंडी में 24, नाहन और अर्की में 22, खदराला में 21 झंडुता में 20 और मैहरे में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है।राजधानी शिमला में भी आज दोपहर खूब बारिश हुई, जिसका आम जनजीवन पर खासा असर देखा गया। शिमला में शुक्रवार को तीन घंटे में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश से बचने के लोग घरों में दुबके रहे। तेज बारिश के कारण मॉल रोड व रिज मैदान सूना नजर आया।

Conclusion:प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नही मिलेगी ! प्रदेश में एक अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा ! आगामी 24 घंटो के दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभवाना जताई है ! मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिश होगी। आगामी एक अगस्त तक राज्य के अनेक क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.