ETV Bharat / state

इस दिन हिमाचल में दस्तक देगा मॉनसून, चार दिन खराब रहेगा मौसम

देश के कई हिस्सों में मॉनसून के दस्तक देने के बाद हिमाचल में 24 जून तक मॉनूसन दस्तक दे सकता है. हिमाचल प्रदेश में चार दिन तक मौसम साफ रहा, लेकिन गुरुवार रात को मंडी के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश हुई है. इससे पहले दोपहर को भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं, मनाली और धर्मशाला में भी हल्की बारिश हुई है.

rainfall and hail strom in himachal
रिज मैदान शिमला
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:54 PM IST

शिमला: हिमाचल में 19 से 23 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. इस दौरान कुछ-एक स्थानों पर ही भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, तापमान में कोई कमी नहीं आएगी. इससे पहले गुरुवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की ओर से 24 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश में चार दिन तक मौसम साफ रहा, लेकिन गुरुवार रात को मंडी के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश हुई है. इससे पहले दोपहर को भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं, मनाली और धर्मशाला में भी हल्की बारिश हुई. अब शुक्रवार से मौसम करवट बदलने वाला है. मंडी में शुक्रवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है. प्रदेश में 19 जून से फिर मौसम खराब होगा और 23 जून तक अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है और प्रदेश में 24 जून तक मानूसन के दस्तक देने की उम्मीद है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश में 24 जून तक मॉनसून आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते दो दिन से कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. आगामी तीन दिन भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जबकि 23 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला: हिमाचल में 19 से 23 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. इस दौरान कुछ-एक स्थानों पर ही भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, तापमान में कोई कमी नहीं आएगी. इससे पहले गुरुवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की ओर से 24 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश में चार दिन तक मौसम साफ रहा, लेकिन गुरुवार रात को मंडी के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश हुई है. इससे पहले दोपहर को भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं, मनाली और धर्मशाला में भी हल्की बारिश हुई. अब शुक्रवार से मौसम करवट बदलने वाला है. मंडी में शुक्रवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है. प्रदेश में 19 जून से फिर मौसम खराब होगा और 23 जून तक अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है और प्रदेश में 24 जून तक मानूसन के दस्तक देने की उम्मीद है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश में 24 जून तक मॉनसून आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते दो दिन से कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. आगामी तीन दिन भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जबकि 23 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.