शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में जिला कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर आशंका जताई है. जिसके चलते प्रदेश में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बारिश को लेकर 28 जुलाई को येलो अलर्ट जारी है. जबकि 29 जुलाई से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ेगा और 3 अगस्त तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई है. वीरवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 29 जुलाई से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ेगा और 3 अगस्त तक कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना रहेगी.
कई सालों के तोड़े रिकॉर्ड: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बारिश हो रही है. कई जिलों में कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटे हैं. अब तक इस मानसून में 66 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी अगस्त और सितंबर के महीने में भी मानसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश में हो रही बारिश से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आने वाले दिनों में भी फ्लैश फ्लड होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने के लिए अपील की गई है.
बरसात से भारी नुकसान: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब तक 176 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 198 लोग घायल हुए हैं, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं. इनमें पांच सड़क दुर्घटना में, छह लोग डूबने से और एक लैंडस्लाइड की चपेट में आने से लापता है. हिमाचल प्रदेश में अब तक 653 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जबकि 6 हजार 686 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा हैं. इसके अलावा 236 दुकानों और 2,037 गौशालाएं तबाह हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक का 67 लैंडस्लाइड की घटनाएं और 51 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई है.