शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश कहर बरसा सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 8 जिले चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शिमला, सिरमौर, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है और कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भी जमकर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिला में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, आज सुबह भी आसमान बादलों से घिरा हुआ है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मंडी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज से फिर एक बार मानसून सक्रिय हो रहा है. इस दौरान आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. वहीं, अगस्त महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा और सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस बार मानसून में जमकर बारिश हुई है. कई सालों के रिकॉर्ड बारिश ने तोड़े हैं.
ऊना में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 122 सालों में सातवीं बार सबसे ज्यादा जुलाई महीने में इस बार बारिश रिकॉर्ड की गई है. कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. ऊना जिला में बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि शिमला के रोहड़ू में 50 साल और अन्य कई शहरों में भी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी जमकर बरिश हुई है.
ये भी पढ़ें: Rain In Himachal: आज से हिमाचल में फिर सक्रिय होगा मानसून, 7 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट