ETV Bharat / state

जनमंच में करीब 2500 शिकायतों पर हुई सुनवाई, मंत्रियों ने सभी जिलों में सुनी लोगों की समस्याएं - sports minister

रविवार को प्रदेश के सभी 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच के दौरान लगभग 2500 शिकायतें व मांगे प्राप्त हुई.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 1:26 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 2:42 AM IST

शिमला: जनमंच कार्यक्रम के दौरान जयराम सरकार के बड़े मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर लोगों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में बहुत सी समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कई मांगों पर मंत्रियों द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये गए.

मंडी में IPH मंत्री ने सुनी शिकायतें
प्रदेश के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 338 शिकायतें प्राप्त की गई, जिनमें से 91 का मौके पर निपटारा किया गया. उन्होंने बताया कि जनमंच में अब तक लगभग 25,225 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 20062 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. सिंचाई मंत्री ने कहा कि मंडी में ब्रिक्स फंडिंग के तहत 45 करोड़ रुपये की पेयजल योजना शुरू की गई है. इसके अलावा कोटली क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना क्रियान्वित की जाएगी.

मंडी में IPH मंत्री ने सुनी शिकायतें (वीडियो).

सिरमौर में विस अध्यक्ष ने सुनी शिकायतें
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज सिरमौर जिला के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान 290 मामलों में से 110 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश दौरे पर है और विभिन्न देशों के उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और औद्योगीकरण होने से राज्य के बेरोजगार युवाओं को जहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों को परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप में स्वरोजगार के अवसर सृजित होगें. उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 88 नए गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

किन्नौर में शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने सुनी समस्याएं
शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी किन्नौर जिला के सांगला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. इस अवसर पर 294 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं. मंत्री ने 'बेटी है अनमोल- योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पुरस्कृत किया और मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

ये भी पढ़ें: एम्सटर्डम के डैम स्क्वायर में CM जयराम ने किया 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, गिनाई योगा की उपलब्धियां

चंबा में शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की गुहार
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में चंबा के डलहौजी में जनमंच के दौरान 350 शिकायतें और मांगे प्राप्त की गई, जिनमें से लगभग सभी का निपटारा मौके पर कर दिया गया. इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. इसके लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं. गृहिणी सुविधा के अन्तर्गत 127 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया और बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

लाहौलस्पीति में कृषि मंत्री ने किया शिकायतों का निपटारा
कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा जिला लाहौल स्पीति के केलांग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान कृषि मंत्री ने 144 मामलों में से 103 मामलों का मौके पर निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचली बागवानों के आएंगे अच्छे दिन, अमेरिकी सेब पर बढ़ेगा आयात शुल्क

कुल्लू में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की गुहार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जिला कुल्लू के बंजार में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 83 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुई, जिसमें से 61 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 200 चिकित्सकों के पद भरे जा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत 72 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किये. इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी है अनमोल योजनाओं के तहत बेटियों को 10 हजार से लेकर 12 हजार तक एफडी भी वितरित की और11 नए हिमकेयर कार्ड और आयुष्मान कार्ड 20 लोगों को वितरित किये.

ऊना में पंचायती राज मंत्री ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर 242 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुई, जिसमें से शत-प्रतिशत शिकायतों एवं मांगों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार प्रदेश को सुशासन देने एवं राज्य के पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में सेटेलमेंट के मामलों पर अलग से जनमंच का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मंत्री ने 10 नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट्स और हिम केयर योजना के तहत 18 नए स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किये.

कांगड़ा में खेल मंत्री ने जनमंच की अध्यक्षता
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांगड़ा जिला के सिद्धबाड़ी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर 86 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से 69 शिकायतों का निपटारा किया गया. वन मंत्री ने इस अवसर पर नई मुहिम ‘एक बूटा बेटी के नाम के तहत पौधा रोपा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है. इस अवसर पर नव निर्वाचित सांसद किशन कपूर भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से सरकार खुद अपने मंत्रियों एवं अधिकारियों के माध्यम से घर द्वार पर पहुंचकर आम जनता की समस्याओं का निवारण कर रही है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को अपनी समस्याओं का निपटारा करवाने की सुविधा प्राप्त हुई है.

कांगड़ा में खेल मंत्री ने जनमंच की अध्यक्षता (वीडियो).

सोलन में न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया शिकायतों का निपटारा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने सोलन जिले की कसौली में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. जनमंच कार्यक्रम के दौरान 42 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भी ऐसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है. राज्य सरकार ने हाल ही में बुढ़ापा पेंशन को 1300 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. इसी तरह सामाजिक सुरक्षा की अन्य पेंशन राशि को भी बढ़ाकर 850 रुपये प्रतिमाह किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. इस अवसर पर मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल- योजना के तहत लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया और मुफ्त गैस कुनेक्शन भी वितरित किये गए.

राजीव सैजल ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिए कि आईपीएच विभाग पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पेयजल की ज्यादा समस्या है, वहां विभाग टैंकरों के जरिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे.

शिमला में मुख्य सचेतक ने सुनी लोगों की गुहार
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने शिमला जिले के रोहड़ू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 156 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं. उन्होंने कहा कि पब्बर नदी के तटीयकरण करने के लिए 200 करोड़ रुपये और नाबार्ड द्वारा संदौर पुल के लिए 5 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई. उन्होंने कहा कि चांशल को इको टूरिज्म के तहत विकसित करने के लिए आठ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि बखीरना पुल के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ रुपये की राशि और रोहडू में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सीए स्टोर के निर्माण के लिए रोहडू में 18.12 लाख रुपये, टूटूपानी में 4 करोड़ 80 लाख रुपये, जड़ोल-टिक्कर में 2 करोड़ रुपये तथा गुम्मा कोटखाई में 14 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: संगठन में निष्क्रिय पदाधिकरियों को किया जाएगा बाहर, उप चुनाव से पहले होगा परिवर्तन- कुलदीप राठौर

हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया समस्याओं का निपटारा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरलोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के अंतर्गत आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. इस अवसर पर कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह लक्ष्य है कि लोगों की शिकायतों व मांगों का हल उनके घरद्वार पर ही हो. इसी उद्देश्य से जनमंच का आयोजन प्रतिमाह किया जा रहा है.

इस अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नवजात बेटियों व उनके परिजनों को उपहार व बधाई पत्र दिए गए. इस अवसर पर 82 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर हिमकेयर योजना के अंतर्गत 17 कार्ड व आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी वितरित किए गए.

बिलासपुर में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की गुहार
बिलासपुर जिला के झण्डुता में जनमंच की अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने की. जन मंच के दौरान लगभग 257 शिकायतें व मांगे प्राप्त की गईं. इस अवसर पर 15 विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र, 86 आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, 13 हिमेयर स्वास्थ्य कार्ड व 9 नये आधार कार्ड जारी किए गए. उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 17 पात्र लड़कियों को 10 से 12 हजार रुपये एफडीआर दी गई. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई.

शिमला: जनमंच कार्यक्रम के दौरान जयराम सरकार के बड़े मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर लोगों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में बहुत सी समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कई मांगों पर मंत्रियों द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये गए.

मंडी में IPH मंत्री ने सुनी शिकायतें
प्रदेश के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 338 शिकायतें प्राप्त की गई, जिनमें से 91 का मौके पर निपटारा किया गया. उन्होंने बताया कि जनमंच में अब तक लगभग 25,225 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 20062 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. सिंचाई मंत्री ने कहा कि मंडी में ब्रिक्स फंडिंग के तहत 45 करोड़ रुपये की पेयजल योजना शुरू की गई है. इसके अलावा कोटली क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना क्रियान्वित की जाएगी.

मंडी में IPH मंत्री ने सुनी शिकायतें (वीडियो).

सिरमौर में विस अध्यक्ष ने सुनी शिकायतें
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज सिरमौर जिला के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान 290 मामलों में से 110 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश दौरे पर है और विभिन्न देशों के उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और औद्योगीकरण होने से राज्य के बेरोजगार युवाओं को जहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों को परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप में स्वरोजगार के अवसर सृजित होगें. उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 88 नए गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

किन्नौर में शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने सुनी समस्याएं
शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी किन्नौर जिला के सांगला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. इस अवसर पर 294 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं. मंत्री ने 'बेटी है अनमोल- योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पुरस्कृत किया और मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

ये भी पढ़ें: एम्सटर्डम के डैम स्क्वायर में CM जयराम ने किया 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, गिनाई योगा की उपलब्धियां

चंबा में शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की गुहार
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में चंबा के डलहौजी में जनमंच के दौरान 350 शिकायतें और मांगे प्राप्त की गई, जिनमें से लगभग सभी का निपटारा मौके पर कर दिया गया. इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. इसके लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं. गृहिणी सुविधा के अन्तर्गत 127 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया और बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

लाहौलस्पीति में कृषि मंत्री ने किया शिकायतों का निपटारा
कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा जिला लाहौल स्पीति के केलांग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान कृषि मंत्री ने 144 मामलों में से 103 मामलों का मौके पर निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचली बागवानों के आएंगे अच्छे दिन, अमेरिकी सेब पर बढ़ेगा आयात शुल्क

कुल्लू में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की गुहार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जिला कुल्लू के बंजार में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 83 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुई, जिसमें से 61 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 200 चिकित्सकों के पद भरे जा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत 72 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किये. इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी है अनमोल योजनाओं के तहत बेटियों को 10 हजार से लेकर 12 हजार तक एफडी भी वितरित की और11 नए हिमकेयर कार्ड और आयुष्मान कार्ड 20 लोगों को वितरित किये.

ऊना में पंचायती राज मंत्री ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर 242 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुई, जिसमें से शत-प्रतिशत शिकायतों एवं मांगों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार प्रदेश को सुशासन देने एवं राज्य के पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में सेटेलमेंट के मामलों पर अलग से जनमंच का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मंत्री ने 10 नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट्स और हिम केयर योजना के तहत 18 नए स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किये.

कांगड़ा में खेल मंत्री ने जनमंच की अध्यक्षता
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांगड़ा जिला के सिद्धबाड़ी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर 86 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से 69 शिकायतों का निपटारा किया गया. वन मंत्री ने इस अवसर पर नई मुहिम ‘एक बूटा बेटी के नाम के तहत पौधा रोपा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है. इस अवसर पर नव निर्वाचित सांसद किशन कपूर भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से सरकार खुद अपने मंत्रियों एवं अधिकारियों के माध्यम से घर द्वार पर पहुंचकर आम जनता की समस्याओं का निवारण कर रही है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को अपनी समस्याओं का निपटारा करवाने की सुविधा प्राप्त हुई है.

कांगड़ा में खेल मंत्री ने जनमंच की अध्यक्षता (वीडियो).

सोलन में न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया शिकायतों का निपटारा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने सोलन जिले की कसौली में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. जनमंच कार्यक्रम के दौरान 42 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भी ऐसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है. राज्य सरकार ने हाल ही में बुढ़ापा पेंशन को 1300 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. इसी तरह सामाजिक सुरक्षा की अन्य पेंशन राशि को भी बढ़ाकर 850 रुपये प्रतिमाह किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. इस अवसर पर मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल- योजना के तहत लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया और मुफ्त गैस कुनेक्शन भी वितरित किये गए.

राजीव सैजल ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिए कि आईपीएच विभाग पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पेयजल की ज्यादा समस्या है, वहां विभाग टैंकरों के जरिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे.

शिमला में मुख्य सचेतक ने सुनी लोगों की गुहार
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने शिमला जिले के रोहड़ू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान 156 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं. उन्होंने कहा कि पब्बर नदी के तटीयकरण करने के लिए 200 करोड़ रुपये और नाबार्ड द्वारा संदौर पुल के लिए 5 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई. उन्होंने कहा कि चांशल को इको टूरिज्म के तहत विकसित करने के लिए आठ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि बखीरना पुल के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ रुपये की राशि और रोहडू में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सीए स्टोर के निर्माण के लिए रोहडू में 18.12 लाख रुपये, टूटूपानी में 4 करोड़ 80 लाख रुपये, जड़ोल-टिक्कर में 2 करोड़ रुपये तथा गुम्मा कोटखाई में 14 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: संगठन में निष्क्रिय पदाधिकरियों को किया जाएगा बाहर, उप चुनाव से पहले होगा परिवर्तन- कुलदीप राठौर

हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया समस्याओं का निपटारा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरलोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के अंतर्गत आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. इस अवसर पर कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह लक्ष्य है कि लोगों की शिकायतों व मांगों का हल उनके घरद्वार पर ही हो. इसी उद्देश्य से जनमंच का आयोजन प्रतिमाह किया जा रहा है.

इस अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नवजात बेटियों व उनके परिजनों को उपहार व बधाई पत्र दिए गए. इस अवसर पर 82 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर हिमकेयर योजना के अंतर्गत 17 कार्ड व आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी वितरित किए गए.

बिलासपुर में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की गुहार
बिलासपुर जिला के झण्डुता में जनमंच की अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने की. जन मंच के दौरान लगभग 257 शिकायतें व मांगे प्राप्त की गईं. इस अवसर पर 15 विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र, 86 आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, 13 हिमेयर स्वास्थ्य कार्ड व 9 नये आधार कार्ड जारी किए गए. उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 17 पात्र लड़कियों को 10 से 12 हजार रुपये एफडीआर दी गई. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई.

Intro:Body:

janmanch of all district


Conclusion:
Last Updated : Jun 17, 2019, 2:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.