ETV Bharat / state

Nursing Officer Vacancy In Himachal: हिमाचल प्रदेश में जल्द होगी 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती : धनीराम शांडिल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 9:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती होने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा है कि प्रदेश सरकार जल्द ही 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती करने जा रही है, जिससे पीएचसी में नर्सों की कमी दूर होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Dhaniram Shandil spoke on Nursing Officer Vacancy
हिमाचल में नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती पर बोले धनीराम शांडिल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने रविवार को न्यू शिमला के सेक्टर 4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द ही नर्सों की कमी दूर होगी. सरकार 700 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करेगी. इसके लिए जल्द ही प्रकिया शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती का दिया भरोसा: शिमला पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने स्टाफ नर्स की डिमांड पर जल्द ही नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती का भरोसा दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि न्यू शिमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य करीब 55 लाख रुपये से किया गया है. इसमें भवन के प्रवेश मंजिल में ओपीडी, पहली मंजिल में डिस्पेंसरी और ड्रेसिंग रूम, भूतल मंजिल में लेबर रूम एवं नर्सिंग रूम और बेसमेंट में स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की भी मांग सामने आई है. जिस बारे में जमीन की उपलब्धता होने पर मांग पर विचार किया जाएगा.

बड़े अस्पतालों में भीड़ होगी कम- अनिरुद्ध सिंह: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि बड़े अस्पतालों में भीड़ को कम किया जा सके. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इसी को देखते हुए चमयाना में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है.

ये भी पढें: Wild Flower Hall Dispute: राज्य सरकार वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेगी- मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने रविवार को न्यू शिमला के सेक्टर 4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द ही नर्सों की कमी दूर होगी. सरकार 700 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करेगी. इसके लिए जल्द ही प्रकिया शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती का दिया भरोसा: शिमला पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने स्टाफ नर्स की डिमांड पर जल्द ही नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती का भरोसा दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि न्यू शिमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य करीब 55 लाख रुपये से किया गया है. इसमें भवन के प्रवेश मंजिल में ओपीडी, पहली मंजिल में डिस्पेंसरी और ड्रेसिंग रूम, भूतल मंजिल में लेबर रूम एवं नर्सिंग रूम और बेसमेंट में स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की भी मांग सामने आई है. जिस बारे में जमीन की उपलब्धता होने पर मांग पर विचार किया जाएगा.

बड़े अस्पतालों में भीड़ होगी कम- अनिरुद्ध सिंह: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि बड़े अस्पतालों में भीड़ को कम किया जा सके. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इसी को देखते हुए चमयाना में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है.

ये भी पढें: Wild Flower Hall Dispute: राज्य सरकार वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेगी- मुख्यमंत्री सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.