ETV Bharat / state

हिमाचल के 56 अस्पतालों में शुरू होगी स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली: सीएम सुक्खू - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के 56 अस्पतालों में स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 73 प्रतिशत डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड तैयार हो चुके हैं. वहीं, 35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 6:57 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली समयबद्ध शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा आरंभिक स्तर पर यह प्रणाली प्रदेश के 56 अस्पतालों में शुरू की जाएगी, जिससे डॉक्टरों को क्लाउड आधारित सर्वर से रोगियों की संपूर्ण चिकित्सा विवरण उपलब्ध हो सकेंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहती है. इसके लिए सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में नवीनतम प्रौद्योगिकी का समावेश कर रही है. इस दिशा में स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली एक मील पत्थर साबित होगी. इससे रोगियों को पर्ची और अन्य मेडिकल टेस्ट से संबंधित दस्तावेज या उनकी छायाप्रतियां साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और उन्हें बिना किसी परेशानी की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

उन्होंने कहा डॉक्टर भी एक क्लिक पर रोगी का मोबाइल नंबर अंकित करते ही उसके स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक सूचना प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और अभी तक 73 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं. सरकार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भी गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर ने कहा प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं. अभी तक ऐसे 35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान राज्य में स्थापित हो चुके हैं. जहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं. उन्होंने शेष 33 संस्थानों में भी शीघ्र ही इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला, अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी चमियाणा (शिमला) और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू करने के लिए जारी प्रक्रिया की भी समीक्षा की. उन्होंने यह सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए. ताकि लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके. उन्होंने कहा स्वास्थ्य देखभाल ढांचे के आधुनिकीकरण तथा डिजिटलीकरण से गुणात्मक सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए अभी करना होगा इंतजार, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली समयबद्ध शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा आरंभिक स्तर पर यह प्रणाली प्रदेश के 56 अस्पतालों में शुरू की जाएगी, जिससे डॉक्टरों को क्लाउड आधारित सर्वर से रोगियों की संपूर्ण चिकित्सा विवरण उपलब्ध हो सकेंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहती है. इसके लिए सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में नवीनतम प्रौद्योगिकी का समावेश कर रही है. इस दिशा में स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली एक मील पत्थर साबित होगी. इससे रोगियों को पर्ची और अन्य मेडिकल टेस्ट से संबंधित दस्तावेज या उनकी छायाप्रतियां साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और उन्हें बिना किसी परेशानी की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

उन्होंने कहा डॉक्टर भी एक क्लिक पर रोगी का मोबाइल नंबर अंकित करते ही उसके स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक सूचना प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और अभी तक 73 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं. सरकार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भी गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर ने कहा प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं. अभी तक ऐसे 35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान राज्य में स्थापित हो चुके हैं. जहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं. उन्होंने शेष 33 संस्थानों में भी शीघ्र ही इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला, अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी चमियाणा (शिमला) और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू करने के लिए जारी प्रक्रिया की भी समीक्षा की. उन्होंने यह सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए. ताकि लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके. उन्होंने कहा स्वास्थ्य देखभाल ढांचे के आधुनिकीकरण तथा डिजिटलीकरण से गुणात्मक सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए अभी करना होगा इंतजार, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.