रामपुरः जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को किस तरह से कोरोना से दूर रखा जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है.
जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर आरके नेगी ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए 102 टीमें ग्रामीण स्तर पर तैनात की गई हैं. जिनमें आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी टीम में शामिल हैं. जो हर पल अपने गांव में नजर बनाए रखेंगी.
इसके बाद एरिया के हिसाब से भी टीमें गठित की हैं. यदि किसी भी क्षेत्र में कोई मामला आता है, तो उस क्षेत्र को 3 किलोमीटर तक सील कर दिया जाएगा. इसके बाद वहां के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही उस क्षेत्र को सेनिटाइज भी किया जाएगा.
डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. रेड जोन से अभी तक जितने भी लोग यहां आ रहे हैं, उन्हें रत्न रीजेंसी नोगली व ज्यूरी में एसजेवीएनएल के ट्रेनिंग सेंटर में रखा जा रहा है.
अभी तक रत्न रीजेंसी में 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि दो लोगों को जयुरी में रखा गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इन लोगों को प्रशासन द्वारा ज्यूरी में सभी सेवाएं फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही हैं, लेकिन जो लोग रत्न रीजेंसी में रह रहे हैं, वह सभी अपनी इच्छा से रह रहे हैं. उन्हे यहां पर हर दिन 400 रुपए देने होंगे.
प्रशासन ने यहां पर 1500 तक के कमरे को 400 रुपये में इन लोगों के लिए मुहैया करवाया गया है. यहां पर भी इन लोगों के उपर प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.
पढ़ेंः कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना