ETV Bharat / state

CBI कोर्ट में गुड़िया गैंगरेप की जांच में शामिल SIT के खिलाफ बहस पूरी, 26 मार्च को अगली सुनवाई

कोटखाई लॉकअप सूरज हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद आईजी समेत 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.  मामले में दो दिन से हो रही बहस बुधवार को पूरी हो गई. अब 26 मार्च को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

सीबीआई फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 8:23 AM IST

शिमलाः कोटखाई लॉकअप सूरज हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद आईजी समेत9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार कोफिर से सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.मामले में दो दिन से हो रही बहस बुधवार को पूरी हो गई. अब 26 मार्च को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

CBI file photo
सीबीआई फाइल फोटो

गौरतलब है कि 4 जुलाई 2017 को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी. 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी के जंगल से मिला. गुड़िया प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी इसके बाद यह मामलाएसआईटीको सौंपा गया.एसआईटीने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया, लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक गुड़िया हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सूरज की हत्या हो गई. ऐसे में सीबीआई ने 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस के साथ सूरज लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए. सीबीआई ने एसआईटी के आईजी समेत9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सूरज हत्या मामले में गिरफ्तार किया था.

शिमलाः कोटखाई लॉकअप सूरज हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद आईजी समेत9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार कोफिर से सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.मामले में दो दिन से हो रही बहस बुधवार को पूरी हो गई. अब 26 मार्च को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

CBI file photo
सीबीआई फाइल फोटो

गौरतलब है कि 4 जुलाई 2017 को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी. 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी के जंगल से मिला. गुड़िया प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी इसके बाद यह मामलाएसआईटीको सौंपा गया.एसआईटीने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया, लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक गुड़िया हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सूरज की हत्या हो गई. ऐसे में सीबीआई ने 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस के साथ सूरज लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए. सीबीआई ने एसआईटी के आईजी समेत9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सूरज हत्या मामले में गिरफ्तार किया था.

सूरज लॉकअप हत्या कांड एसआईटी की सीबीआई कोर्ट में बहस पूरी 26 मार्च को होगी सुनवाई

शिमला। 

कोटखाई लॉकअप सूरज हत्या कांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पुलिस एसआईटी को बुधवार   को  फिर से सीबीआई कोर्ट में  पेश किया गया। मामले में।दो दिन से हो रही बहस बुधवार को पूरी बो गयी ।अब 26मार्च को कोर्ट अपना फैसला सुना सकती हैं।

गोरतलब है कि बीते 4 जुलाई को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी तथा 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी के जंगल में पड़ा मिला। गुडिय़ा प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी। इसके बाद यह मामला एसआईटी को सौंपा गया। एसआईटी ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या हो गई, ऐसे में सीबीआई ने बीते 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस तथा पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए। सीबीआई ने एसआईटी के आईजी समेत 9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सूरज हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.