हिमाचल: देश-विदेश के सैलानियों के लिए हिमाचल प्रदेश किसी शानदार होलीडे डेस्टिनेशन से कम नहीं. तपती गर्मी से राहत पाना हो या सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेना हो. हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद है. वहीं, हिमाचल पर्यटन निगम सैलानियों के लिए ऐसा बंपर ऑफर लेकर आया है, जिसे देखने के बाद आप खुद को हिमाचल प्रदेश आने से रोक नहीं पाएंगे.
गौरतलब है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में इस सीजन बारिश और बर्फबारी कम हुई है. जिसकी वजह से यहां पर्यटकों की आमद में कमी देखी जा रही है. बर्फबारी नहीं होने से प्रदेश में पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है. राजधानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर काफी कम पर्यटक पहुंच रहे हैं. होटलों में अब 20 से 25 प्रतिशत तक की ऑक्यूपेंसी रह गई है. वीकेंड पर भी होटलों में 30 से 35 फीसदी ही ऑक्यूपेंसी रही. ऐसे में पर्यटन निगम सहित निजी होटलियर द्वारा पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल बुकिंग पर विशेष छूट दी जा रही है.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने पर्यटकों के लिए अपने होटलों के कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी तक डिस्काउंट का ऐलान किया है. निजी होटेलियर भी रूम की बुकिंग पर 30 से 50 फीसदी तक छूट का ऑफर दे रहे हैं. पर्यटन निगम के होटलों 2 हजार का कमरा अब 1200 में मिलेंगे. ये छूट 31 मार्च तक जारी रहेगी.
बता दे हिमाचल पर्यटन निगम के प्रदेश में 53 होटल हैं. अधिकतर होटल पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, शिमला और चायल में है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी निगम के होटल है. इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. साइट पर डिस्काउंट और निगम के होटलों की पूरी जानकारी दी गई है. निगम ने पर्यटकों की आमद कम होने के चलते 31 मार्च तक 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी है.
ये भी पढ़ें: Snowfall Lovers के लिए खुशखबरी!, शिमला में आसमान से बरसी 'सफेद चांदी'