ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को ईद-उल-फितर की दी बधाई - राष्ट्र की एकता

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है. सीएम व राज्यपाल ने लोगों राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने का आग्रह किया है.

सीएम जयराम, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
सीएम जयराम, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:37 PM IST

शिमला: एक महीना चल रमजान के बाद सोमवार को देशभर में मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार मना रहा है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है.

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शक्ति है और हम सभी को एकजुट होकर समाज में शांति व सदभावना को बनाए रखते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्र रमजान माह के बाद मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह त्योहार लोगों में आपसी भाईचारे, शांति व भ्रातृभाव की भावना सुदृढ़ करेगा.

इस बार कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के देखते हुए इस मुस्लिम समाज से ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर पर ही पढ़ने को कहा गया है. लोगों से अपील की गई है कि घरों से बाहर ना निकलें.

इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील कर रहे हैं. राजधानी शिमला की बात करें तो लोग घरों में सुबह सूरज निकलने के बाद से 12 बजे तक ईद की नमाज घरों में पढ़ सकते हैं. शिमला कुतुब मस्जिद के ईमाम मुहम्मद शफी कासमी ने कहा कि रमजान के 30 रोजे रविवार को पूरे हो रहे हैं और सोमवार को ईद मनाई जाएगी. ईद की नमाज इस बार मस्जिदों और ईदगाह में नहीं बल्कि लोग घरों में पढ़ें और सुबह सूरज निकलने के 20 मिनट के बाद से 12 बजे तक नमाज पढ़ी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक महीने में 30 दिन रोजे रखने के बाद मुस्लिम समाज ईद मनाता है और इसमें गरीबों को सदका देना अनिवार्य है. लोग अपने घरों में ही ईद का त्योहार मनाएं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ईद पर सभी लोगों को देश की तरक्की और कोरोना वायरस बीमारी से जल्द निजात मिलने के लिए दुआ करें.

शिमला: एक महीना चल रमजान के बाद सोमवार को देशभर में मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार मना रहा है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है.

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शक्ति है और हम सभी को एकजुट होकर समाज में शांति व सदभावना को बनाए रखते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्र रमजान माह के बाद मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह त्योहार लोगों में आपसी भाईचारे, शांति व भ्रातृभाव की भावना सुदृढ़ करेगा.

इस बार कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के देखते हुए इस मुस्लिम समाज से ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर पर ही पढ़ने को कहा गया है. लोगों से अपील की गई है कि घरों से बाहर ना निकलें.

इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील कर रहे हैं. राजधानी शिमला की बात करें तो लोग घरों में सुबह सूरज निकलने के बाद से 12 बजे तक ईद की नमाज घरों में पढ़ सकते हैं. शिमला कुतुब मस्जिद के ईमाम मुहम्मद शफी कासमी ने कहा कि रमजान के 30 रोजे रविवार को पूरे हो रहे हैं और सोमवार को ईद मनाई जाएगी. ईद की नमाज इस बार मस्जिदों और ईदगाह में नहीं बल्कि लोग घरों में पढ़ें और सुबह सूरज निकलने के 20 मिनट के बाद से 12 बजे तक नमाज पढ़ी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक महीने में 30 दिन रोजे रखने के बाद मुस्लिम समाज ईद मनाता है और इसमें गरीबों को सदका देना अनिवार्य है. लोग अपने घरों में ही ईद का त्योहार मनाएं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ईद पर सभी लोगों को देश की तरक्की और कोरोना वायरस बीमारी से जल्द निजात मिलने के लिए दुआ करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.