शिमला: मंगलवार को राज्य सरकार ने शिमला जिला के स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र चौहान का तबादला किया है और उन्हें स्वास्थ्य निदेशालय में तैनाती दी है. वहीं, उनके स्थान पर सरकार ने स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर डॉक्टर सोनम नेगी को सीएमओ शिमला के पद पर नियुक्त किया है.
नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. विनोद मेहता को सरकार ने स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर के पद पर तैनाती देने के निर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार लगातार जिलों से कोरोना के मामलों पर फीडबैक ले रही है.
कोरोना के मामलों में देरी होने पर सरकार ने गंभीरता से कदम उठाते हुए विभाग को अधिकारियों के तबादले करने के आदेश जारी किए है. इसके तहत मंगलवार को डॉक्टरों के तबादलों के आदेश जारी किए गए है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम, ग्राहक परेशान