ETV Bharat / state

व्यवस्था परिवर्तन! सीएम ऑफिस से तबादलों पर नए आदेश, महीने के आखिरी 4 दिनों में होंगे कर्मचारियों के तबादले

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के लिए दिन फिक्स कर दिए हैं. सीएम ऑफिस की ओर से इसके आदेश सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं. क्या है सारा मामला पढ़ें पूरी खबर... (himachal government news) (transfer of employees in himachal) (Transfer System Change In Himachal) (HP govt transfer orders).

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:59 PM IST

himachal government news, transfer of employees in himachal
महीने के आखिरी 4 दिनों में होंगे कर्मचारियों के तबादले

शिमला: हिमाचल में कर्मचारी तबादलों के लिए सचिवालय के चक्कर काटते रहते हैं. हालांकि अब तबादले केवल मुख्यमंत्री की अप्रूवल के बाद ही किए जाते हैं, लेकिन अभी तक ये तबादले पूरे माह किसी भी कार्यदिवस पर किए जा सकते थे, लेकिन अब सरकार ने अब इन तबादलों के लिए भी दिन फिक्स कर दिए हैं. सीएम ऑफिस की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया है कि तबादलों की फाइल सीएम आफिस में माह के आखिरी चार दिन में रखी जाएंगी. जिन तबादलों की मंजूरी मिलती भी है, उनके आदेश भी इन्हीं चार दिनों में ही किए जा सकते हैं. सीएम ऑफिस की ओर से इसके आदेश सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं.

राज्य की सुखविंदर सिंह सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में नए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के मुताबिक अब महीने के आखिरी चार दिन में ही कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे. सीएम आफिस में भी इन चार दिनों में ही फाइल तबादलों की जाएगी और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इनका तबादला इन निर्धारित समय में ही किया जा सकेगा. केवल अपरिहार्य कारणों से ही आम दिनों में इस तरह की फाइल सीएम आफिस में जाएगी. अन्य मामलों में केवल चार दिन ही तबादले किए जा सकेंगे. सीएम आफिस की ओर से जारी तबादला आदेशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को दी गई है. आदेशों में कहा गया है कि इन नियमों की उल्लंघना करना पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

himachal government news, transfer of employees in himachal
आदेशों की कॉपी.

सरकार ने सामान्य तबादलों पर लगा रखी है रोक: हिमाचल में सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा रखी है. इस बारे में बीते मई माह में ही मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादले किए जा रहे हैं. जनजातीय इलाकों में तैनाती, रिटायरमेंट, प्रमोशन और नया पद सृजित करने के मामले में ही तबादलों की अनुमति थी. ये तबादले भी मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद ही किए जाने का प्रावधान है.

तबादलों की फाइलें लगातार आने के कारण लिया फैसला: सरकार को नए आदेश इसलिए जारी करने पड़े हैं क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में डीओ नोट तबादलों के लिए आ रहे हैं. विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के तबादलों के लिए लगातार दबाव पड़ रहा है. इस तरह कर्मचारी और अधिकारी तबादलों के लिए सीएम ऑफिस के चक्कर काटते रहते हैं. वहीं काफी संख्या में तबादलों की फाइलें आने से सीएम ऑफिस का समय भी इनको निपटाने में लग रहा है. यही वजह है कि अब सीएम आफिस की ओर से नए आदेश जारी कर तबादलों की फाइल माह के अंतिम चार दिन में ही पेश करने और मंजूरी के बाद भी इन्हीं दिनों में तबादला आदेश जारी करने की सख्त हिदायत दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि जिन तबादलों में मुख्यमंत्री के अनुमोदन की जरूरत है उनको केवल माह के आखिरी चार दिनों में ही विचार किया जाएगा. यही नहीं मंजूरी के बाद भी तबादलों के आदेश सचिवों और विभागाध्यक्षों द्वारा इन्हीं चार दिनों में ही जारी किए जाएंगे. विभागों के साथ-साथ बोर्डों और निगमों पर भी ये आदेश लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024: लाहौल-स्पीति पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, BJP कार्यकर्ताओं में भरेंगे नया जोश

शिमला: हिमाचल में कर्मचारी तबादलों के लिए सचिवालय के चक्कर काटते रहते हैं. हालांकि अब तबादले केवल मुख्यमंत्री की अप्रूवल के बाद ही किए जाते हैं, लेकिन अभी तक ये तबादले पूरे माह किसी भी कार्यदिवस पर किए जा सकते थे, लेकिन अब सरकार ने अब इन तबादलों के लिए भी दिन फिक्स कर दिए हैं. सीएम ऑफिस की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया है कि तबादलों की फाइल सीएम आफिस में माह के आखिरी चार दिन में रखी जाएंगी. जिन तबादलों की मंजूरी मिलती भी है, उनके आदेश भी इन्हीं चार दिनों में ही किए जा सकते हैं. सीएम ऑफिस की ओर से इसके आदेश सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं.

राज्य की सुखविंदर सिंह सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में नए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के मुताबिक अब महीने के आखिरी चार दिन में ही कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे. सीएम आफिस में भी इन चार दिनों में ही फाइल तबादलों की जाएगी और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इनका तबादला इन निर्धारित समय में ही किया जा सकेगा. केवल अपरिहार्य कारणों से ही आम दिनों में इस तरह की फाइल सीएम आफिस में जाएगी. अन्य मामलों में केवल चार दिन ही तबादले किए जा सकेंगे. सीएम आफिस की ओर से जारी तबादला आदेशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को दी गई है. आदेशों में कहा गया है कि इन नियमों की उल्लंघना करना पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

himachal government news, transfer of employees in himachal
आदेशों की कॉपी.

सरकार ने सामान्य तबादलों पर लगा रखी है रोक: हिमाचल में सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा रखी है. इस बारे में बीते मई माह में ही मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादले किए जा रहे हैं. जनजातीय इलाकों में तैनाती, रिटायरमेंट, प्रमोशन और नया पद सृजित करने के मामले में ही तबादलों की अनुमति थी. ये तबादले भी मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद ही किए जाने का प्रावधान है.

तबादलों की फाइलें लगातार आने के कारण लिया फैसला: सरकार को नए आदेश इसलिए जारी करने पड़े हैं क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में डीओ नोट तबादलों के लिए आ रहे हैं. विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के तबादलों के लिए लगातार दबाव पड़ रहा है. इस तरह कर्मचारी और अधिकारी तबादलों के लिए सीएम ऑफिस के चक्कर काटते रहते हैं. वहीं काफी संख्या में तबादलों की फाइलें आने से सीएम ऑफिस का समय भी इनको निपटाने में लग रहा है. यही वजह है कि अब सीएम आफिस की ओर से नए आदेश जारी कर तबादलों की फाइल माह के अंतिम चार दिन में ही पेश करने और मंजूरी के बाद भी इन्हीं दिनों में तबादला आदेश जारी करने की सख्त हिदायत दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि जिन तबादलों में मुख्यमंत्री के अनुमोदन की जरूरत है उनको केवल माह के आखिरी चार दिनों में ही विचार किया जाएगा. यही नहीं मंजूरी के बाद भी तबादलों के आदेश सचिवों और विभागाध्यक्षों द्वारा इन्हीं चार दिनों में ही जारी किए जाएंगे. विभागों के साथ-साथ बोर्डों और निगमों पर भी ये आदेश लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024: लाहौल-स्पीति पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, BJP कार्यकर्ताओं में भरेंगे नया जोश

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.