शिमला: राजधानी के ढली थाना के तहत नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है. नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब वो स्कूल से घर जा रही थी तो रास्ते में उसे तीन लड़कों ने अपनी गाड़ी में बिठा लिया.
तीनों लड़कों ने गाड़ी में स्कूली बच्ची से छेड़खानी की, जिसके बाद घबराई हुई बच्ची ने परिजनों को सारी आप बीती बताई. परिजनों ने ढली थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः आज आएगा दसवीं कक्षा का रिजल्ट, पढ़ें पूरी खबर