शिमला: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक युवती की तबीयत बिगड़ गई. युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल किया गया है. बताया जा रहा है कि युवती को ब्रेन हेमरेज हुआ है. तबीयत खराब होने के बाद युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी के जनरल आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. अब मरीज की सेहत में सुधार हो रहा है. यह 21 वर्षीय युवती शिमला की ही रहने वाली है.
बताया जा रहा है कि युवती को कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद उसे शरीर में कमजोरी महसूस होने लगी थी. लड़की को आईजीएमसी में भर्ती हुए तीसरा दिन है. अभी इसका उपचार जारी है. पहले इसी तरह का एक मामला हमीरपुर में भी सामने आया था. अब तक कोरोना वैक्सीन को हिमाचल में लोग सुरक्षित मान रहे थे, लेकिन अब इन दो मामलों के आने के बाद लोगों में वैक्सीन को लेकर सन्देह पैदा हो सकता है.
वैक्सिनेशन से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
बता दें कि हिमाचल में कोरोना वैक्सिनेशन अभियान जारी है. कुछ लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आ रहा है. किसी को हल्का तो किसी को ज्यादा बुखार आ जाता है. दवाइयां लेने के बाद बुखार ठीक हो जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ लोगों को अक्सर हल्का बुखार आ जाता है. आईजीएमसी अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. पठानिया ने जोर देकर कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. अस्पताल में भर्ती युवती के बारे में अभी तक ये नहीं कह सकते कि वैक्सीन लगने से युवती की तबीयत खराब हुई है.
वैक्सीन लगाने के बाद बिगड़ी युवति की तबीयत
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक, जनता को मिल सकती है ये रियायतें