शिमलाः राजधानी में कसौली से घूमने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवती की मौत से शहर में सनसनी फैल गई है. युवती की उम्र 18 साल के आसपास बताई जा रही है.
अचानक हुई थी तबीयत खराब
मिली जानकारी के अनुसार 2 लड़की कसौली से शिमला घूमने आई थी. एक युवती का दोस्त शिमला में रहता है. ऐसे में दोनों लड़की उसे के पास संजौली के स्मीट्री में ठहरी हुई थी. वीरवार को अचानक युवती की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सौंपा शव
मामला सामने आते ही पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने लड़की के दोस्त के घर पर जाकर छानबीन की है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
मामले की पुलिस गंभीरता से कर रही जांच
शिमला के एस.पी. मोहित चावला ने बताया कि एक युवती के मौत का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः- नाहन: आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाने वाले कोरोना संक्रमित की PGI में मौत