रामपुर: शिमला जिला के रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश व तुफान ने बागवानों व किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं. पिछले दो दिनों से लगातार बारिश, ओले व तूफान का दौर जारी है, जिसे देखते हुए बागवान काफी चिंतित है. इन दिनों क्षेत्र में सेब की फ्लॉवरिंग का समय शुरू हो चुका है. ऐसे समय में फ्लॉवरिंग पर ठंड की मार से सेब की फसल प्रभावित होती है.
वहीं, दूसरी और सेब की अच्छी पैदावार व सैटिंग के लिए मधुमक्खियों का होना भी जरूरी हैं. यह सेब की फ्लॉवरिंग में पॉलिनेशन का काम करती है, जिससे सेब की पैदावार अच्छी होती है. लगातार बारिश के कारण मधुमक्खियां ठंड में पॉलिनेशन का काम नहीं कर पाती हैं. ऐसे में सेब की फसल प्रभावित होती है, जिससे बागवानों की चिंता बढ़ती जा रही है.