शिमला: केंद्र सरकार द्वारा जारी 194.58 करोड़ रुपये से पूरी होने वाली सभी परिवहन परियोजनाओं 12 परियोजनाओं को अगले 36 महीने में पूरा किया जाएगा. इन परियोजनाओं के लिए जारी की गई धनराशि को भी इतने ही अंतराल में खर्च करना होगा.
194.58 करोड़ के 12 कार्यों को मंजूरी
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अवर सचिव कमल प्रकाश ने हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. जिसमें 12 लंबित प्रोजेक्टों की मंजूरी की सूचना देते हुए केंद्र ने इस संबंध में कई शर्तें लगाई हैं. वहीं 194.58 करोड़ के 12 कार्यों को मंजूर किया गया है.
प्रोजेक्ट 36 महीनों में पूरे करने होंगे
पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार से संबंधित कार्यकारी एजेंसी सुनिश्चित करेगी कि सभी कार्यों में तय शर्तों को पूरा किया गया है. जिसके बाद सड़कों की मरम्मत राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए तय नियमों के अनुसार होगी. केंद्र की शर्त के अनुसार प्रोजेक्ट 36 महीने के भीतर पूरे करने होंगे.
ये परियोजनाएं हैं शामिल
इन परियोजनाओं में कड़च्छम-सांगला-छितकुल सड़क को चौड़ा करने का कार्य भी शामिल है. यह सड़क भारत और चीन शासित तिब्बत सीमा तक जाती है.
ये भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक कंपनी में लगी भीषण आग, 2 कर्मचारी 90 फीसदी झुलसे