शिमला: स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही जेएसएस योजना गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनकर साबित हुई है. जेएसएस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करने पर बल दिया गया है. इसमें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को खर्चों से मुक्त रखा गया है.
कमला नेहरू अस्पातल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.अम्बिका चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं को निशुल्क दवाईयां, मुफ्त इलाज, जरूरत पड़ने पर मुफ्त खून दिया जाता है. साथ ही मुफ्त यातायात सुविधा प्रदान की जाती है.
डॉ.अम्बिका चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर साल प्रदेश की हजारों गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को योजना का लाभ मिल रहा है. आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क सीजेरियन ऑपरेशन, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त प्रजनन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: दिन में सात बार रंग बदलता है किन्नर कैलाश, भगवान शिव का है शीतकालीन निवास