शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC से पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको अपने मरीज को पीजीआई ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, यहां से सेवा नोफल संस्था द्वारा शुरू की गई है और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया है. यह निशुल्क एंबुलेंस सेवा महीने में 6 दिन शुरुआती तौर पर चलेगी और आगे जैसे-जैसे मरीज रहेंगे यह सेवा बढ़ाई जाएगी.
IGMC से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व वीसी डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि नोफल संस्था ने आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है इससे उन गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा जो अपने मरीज को पीजीआई ले जाने के लिए इधर-उधर भटकते थे. यही नहीं संस्था द्वारा कैंसर के गरीब मरीजों को दवाई भी उपलब्ध करवाई जा रही है. जिससे गरीबों को इलाज अस्पताल में निशुल्क हो सके. उन्होंने कहा कि अब मरीजों को उसका लाभ मिलेगा और सब का इलाज आसानी से हो सकेगा.
'महीने में 6 दिन मिलेगा निशुल्क एंबुलेंस सेवा': नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि आज से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. यह सेवा महीने में 6 दिन चलेगी और गंभीर मरीजों को आईजीएमसी से पीजीआई ले जाएगी. उनका कहना था कि आज से एक नई शुरुआत की गई है जिसमें कैंसर के मरीजों को 10 हजार रुपए की दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. गुरमीत सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान भी मरीजों व गरीब लोगों की सहायता की है और उन्हें खाना उपलब्ध करवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल सरकार ने आईजीएमसी से पीजीआई के लिए एचआरटीसी की ट्रैवलर सेवा शुरू की थी, लेकिन वह बीच में ही हांफ गई. जिससे मरीजों को पीजीआई जाने के लिए या तो टैक्सी करनी पड़ती थी या बसों में जाना पड़ता था. जिसका खर्चा बहुत पड़ता था, लेकिन आब IGMC से गंभीर मरीज को पीजीआई रेफर किए जाने पर मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उसे निशुल्क एंबुलेंस सेवा मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: IGMC शिमला में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, टला बड़ा हादसा