ठियोग: देश व प्रदेश भर में आए दिन ठगी के मामले सामने आते है. भले ही आम जनता को जागरूक करने के लिए बैंक कर्मी और बैंक की ओर से कई तरह की जानकारियां जनता में दी जाती हों, लेकिन इसके बावजूद ठियोग थाना में ठगी का मामला सामने आया है. मामले में जनता को ठगी से बचाने वाले सेवानिवृत हुए एक कर्मचारी को ही शातिरों ने अपना शिकार बनाया है.
भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत हुए राकेश शर्मा ने बताया कि नौकरी के दौरान आम लोगों की बीमा पॉलिसी को लेकर उन्होंने भी काम किया था. उसी से संबंधित आए कॉल में बताया कि हम लोग बीमा लोकपाल विभाग से बोल रहे हैं और आपका करीब 1 लाख 54 ,910 रुपये कमीशन बना है.
साथ ही इस कमीशन को कैश करवाने के लिए एक अन्य कंपनी की पॉलिसी करवानी होगी. इसके लिए राकेश कुमार पैसे जमा करवाते रहे. करीब 14 से 15 लाख रुपये जमा करवाने के बाद राकेश शर्मा ने मंगलवार को थाना ठियोग में नवीन दीक्षित नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
डीएसपी कुलबिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राकेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.