शिमला: बालूगंज बाजार में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं. एक मामला कुछ दिन पहले आया था. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि बाजार को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बालूगंज बाजार से यातायात की आवाजाही रोक दी गई है. लोगों से आग्रह किया जाता है कि वह यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
बता दें कि सुबह से बालूगंज बाजार में आवाजाही बंद रहेगी. समरहिल आने-जाने के लिए या तो एडवांस स्टडीज होकर जाएं या बालूगंज के जगत स्वीट शाप से तवी मोड़ की तरफ से जाने की व्यवस्था की गई है. सीएमपी से बालूगंज ट्रैफिक बंद रहेगा, तवी मोड़ से अंदर आने के लिए सिर्फ समरहिल जाने वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जाएगा.
वहीं, दीपक प्रोजेक्ट से बालूगंज की तरफ वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. बालूगंज बाजार के भीतर पैदल चलने की अनुमति भी नहीं होगी. बता दें कि इस क्षेत्र से कुल पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
गौरतलब है कि शिमला में अब कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 69 पहुंच गई है. जिनमें से 25 एक्टिव केस हैं, जबकि 41 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1402 है. जिसमें 383 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 995 ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: छात्राओं को जागरूक करने के लिए होंगे वेबिनार, डीएसपी रेनू करेंगी संवाद