ETV Bharat / state

'अटल' है पूर्व प्रधानमंत्री की लिखी ये कविता, 'मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में'... - कुल्लू के प्रीणी गांव

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 96वीं जयंती है. उन्हें एक बार फिर पूरे देश में याद किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी बेशक पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन हिमाचल के लिए वह अभिभावक की तरह रहे. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

Atal Bihari Vajpayee
अटल बिहारी वाजपेयी
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:29 AM IST

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 96वीं जयंती है. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी को पूरे देश में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश के सभी बड़े नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अटल जी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक थे. उनकी विलक्षण वाकपटुता के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.

अटल बिहारी वाजपेयी बेशक पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन हिमाचल के लिए वे अभिभावक की तरह रहे. यही वजह है कि सक्रिय राजनीति छोड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कुल्लू के प्रीणी गांव को अपना घर बनाया. वह ज्यादातर समय यहीं रहना पसंद करते थे. यहां के सौंदर्य पर उन्होंने कविताएं भी लिखी हैं.

वीडियो.

लोकप्रिय नेता के तौर पर उनकी पहचान तो थी ही, लेकिन उनकी एक छवि उनके साहित्यिक पक्ष से भी जुड़ी है. वैसे तो पूर्व प्रधानमंत्री की कई सारी कविताएं हैं, जो लोगों के बीच खासी लोकप्रिय रहीं. पहाड़ों या यूं कहें कि हिमाचल के लिए उनका प्यार उनकी कविताओं में भी झलकता है. मनाली को अपना दूसरा घर कहने वाले अटल ने यहां की वादियों को स्वर्ग कहा. पेश है अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ये कविता.

मनाली पर लिखी उनकी ये कविता

मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में.

जइयो तो जइयो, उड़िके मत जइयो,

अधर में लटकी हौ, वायुदूत के जहाज में.

जइयो तो जइयो, संदेसा न पइयो,

टेलिफोन बिगड़े हैं, मिर्धा महाराज में.

जइयो तो जइयो, मशाल ले के जइयो,

बिजुरी भइ बैरिन, अंधेरिया रात में.

जइयो तो जइयो, त्रिशूल बांध जइयो,

मिलेंगे खालिस्तानी, राजीव के राज में.

मनाली तो जइहो. सुरग सुख पइहों.

दुख नीको लागे, मोहे राजा के राज में.

अटल जी की कविताएं लोगों में खासी लोकप्रिय रही हैं. बता दें कि ये कविता उनके कविता संग्रह 'मेरी इक्वावन कविताएं' में से एक है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 96वीं जयंती है. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी को पूरे देश में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश के सभी बड़े नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अटल जी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक थे. उनकी विलक्षण वाकपटुता के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.

अटल बिहारी वाजपेयी बेशक पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन हिमाचल के लिए वे अभिभावक की तरह रहे. यही वजह है कि सक्रिय राजनीति छोड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कुल्लू के प्रीणी गांव को अपना घर बनाया. वह ज्यादातर समय यहीं रहना पसंद करते थे. यहां के सौंदर्य पर उन्होंने कविताएं भी लिखी हैं.

वीडियो.

लोकप्रिय नेता के तौर पर उनकी पहचान तो थी ही, लेकिन उनकी एक छवि उनके साहित्यिक पक्ष से भी जुड़ी है. वैसे तो पूर्व प्रधानमंत्री की कई सारी कविताएं हैं, जो लोगों के बीच खासी लोकप्रिय रहीं. पहाड़ों या यूं कहें कि हिमाचल के लिए उनका प्यार उनकी कविताओं में भी झलकता है. मनाली को अपना दूसरा घर कहने वाले अटल ने यहां की वादियों को स्वर्ग कहा. पेश है अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ये कविता.

मनाली पर लिखी उनकी ये कविता

मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में.

जइयो तो जइयो, उड़िके मत जइयो,

अधर में लटकी हौ, वायुदूत के जहाज में.

जइयो तो जइयो, संदेसा न पइयो,

टेलिफोन बिगड़े हैं, मिर्धा महाराज में.

जइयो तो जइयो, मशाल ले के जइयो,

बिजुरी भइ बैरिन, अंधेरिया रात में.

जइयो तो जइयो, त्रिशूल बांध जइयो,

मिलेंगे खालिस्तानी, राजीव के राज में.

मनाली तो जइहो. सुरग सुख पइहों.

दुख नीको लागे, मोहे राजा के राज में.

अटल जी की कविताएं लोगों में खासी लोकप्रिय रही हैं. बता दें कि ये कविता उनके कविता संग्रह 'मेरी इक्वावन कविताएं' में से एक है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.