शिमलाः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोरोना संक्रमित होने के बाद अब चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें शिफ्ट किया गया है.
डॉक्टरों की निगरानी में वीरभद्र सिंह निजी अस्पताल में भर्ती
मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे वीरभद्र सिंह को डॉक्टरों की निगरानी में एम्बुलेंस के जरिए मोहाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उम्र 86 साल है. ऐसे में उनका कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है. पूर्व मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वीरभद्र सिंह बीते सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए थे.
विक्रमादित्य भी हैं कोरोना पॉजिटिव
दो दिन पहले शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्होंने 12 दिन के लिए खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. बता दें कि विक्रमादित्य पिछले कुछ दिनों से राजस्थान और मुंबई के दौरे पर थे और बीते शनिवार को मुंबई से लौटे थे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला है, जो चिंताजनक है. उन्होंने वीरभद्र सिंह से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम भी जाना. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें: विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु