शिमला: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग शिमला डिवीजन में बतौर वन रक्षक तैनात हिंद प्रिया लोगों की सेवा के लिए आगे आईं हैं. कर्फ्यू के चलते दफ्तर बंद होने के कारण हिंद प्रिया पिछले 4-5 दिनों से घर पर जरूरतमंदों व गरीबो के लिए मास्क सिलने का काम कर रही है. वह अब तक 450 मास्क तैयार कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना : मरकज से आए लोगों के कारण दो दिन बाद दिल्ली में बढ़ेंगे रोगी