शिमला: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन में शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश के वन एवं परिवहन विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत लाया आपके लिए आपकी भाषा में न्यूज बुलेटिन, देखिए हमारा कार्यक्रम 'खबरां पहाड़ां री'
राज्यपाल ने प्रदेश के वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा अभियान के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही, जिसके लिए वो आगामी कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे.
ये भी पढ़ें: रंग लाई जयराम सरकार की मेहनत, हिमाचल के साथ अब तक 23 हजार करोड़ के MOU साइन
वन मंत्री ने राज्यपाल को आगामी वर्षा ऋतु में वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश में तीन दिनों तक चलाए गये वृक्षारोपण अभियान के दौरान लोगों की सहायता से करीब 17 लाख पौधे रोपे गये थे, जबकि इस वर्ष यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष सामुदायिक सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है और इनकी देखभाल एवं संरक्षण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगे 100 से ज्यादा कांग्रेस-TMC विधायक, मुकुल रॉय ने किया दावा
इस अवसर पर प्रदेश वन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि वृक्षारोपण के दौरान पचास प्रतिशत तक फलदार पौधे रोपे जाएंगे और किसानों को निजी भूमि पर रोपित करने के लिए चन्दन के पौधे भी प्रदान किये जाएंगे.