ETV Bharat / state

राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले वन व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - प्रदेश में वृक्षारोपण

राज्यपाल ने वनों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश के जंगलों में अधिकतर फलदार पौधे रोपे जाएं जिससे वन्य प्राणियों को वनों के भीतर ही भोजन प्राप्त हो और किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि वन विभाग इस प्रकार के फलों की प्रजातियों को चिन्हित करें, जो केवल वन्य-जीवों के उपभोग के लिए उपयुक्त हो.

Govind thakur
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:26 PM IST

शिमला: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन में शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश के वन एवं परिवहन विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत लाया आपके लिए आपकी भाषा में न्यूज बुलेटिन, देखिए हमारा कार्यक्रम 'खबरां पहाड़ां री'

राज्यपाल ने प्रदेश के वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा अभियान के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही, जिसके लिए वो आगामी कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे.

Forest and Transport Minister
राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले मंत्री गोविंद ठाकुर.
राज्यपाल ने पिछले दिनों हुए सड़क हादसों पर भी अपनी चिन्ता व्यक्त की जिस पर परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछली कैबिनेट बैठक में सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए परिवहन निदेशालय के भीतर रोड सेफ्टी लीड एजेंसी के गठन की मंजूरी प्रदान की है, जिसमें पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे और प्रदेश में बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान चलाए जाने की रुपरेखा तैयार कर दी गई है. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रतिदिन 100 के करीब अतिरिक्त बसों की सेवाएं प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रंग लाई जयराम सरकार की मेहनत, हिमाचल के साथ अब तक 23 हजार करोड़ के MOU साइन

वन मंत्री ने राज्यपाल को आगामी वर्षा ऋतु में वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश में तीन दिनों तक चलाए गये वृक्षारोपण अभियान के दौरान लोगों की सहायता से करीब 17 लाख पौधे रोपे गये थे, जबकि इस वर्ष यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष सामुदायिक सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है और इनकी देखभाल एवं संरक्षण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगे 100 से ज्यादा कांग्रेस-TMC विधायक, मुकुल रॉय ने किया दावा

इस अवसर पर प्रदेश वन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि वृक्षारोपण के दौरान पचास प्रतिशत तक फलदार पौधे रोपे जाएंगे और किसानों को निजी भूमि पर रोपित करने के लिए चन्दन के पौधे भी प्रदान किये जाएंगे.

Intro:गोविन्द सिंह ठाकुर ने की राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट
वन एवं परिवहन विभाग के कार्यों की दी जानकारी
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से गत सायं राजभवन में मुलाकात कर प्रदेश के वन एवं परिवहन विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने वनों के सम्वर्धन एवं संरक्षण के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश के जंगलों में अधिकतर फलदार पौधे रोपे जाए जिससे वन्य प्राणियों को वनों के भीतर ही भोजन प्राप्त हो तथा किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस प्रकार के फलों की प्रजातियों को चिन्हित करें, जो केवल वन्य-जीवों के उपभोग के लिए उपयुक्त हो।
राज्यपाल ने प्रदेश के वृक्षारोपण तथा सड़क सुरक्षा अभियान के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही, जिसके लिए वो आगामी कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे।
Body:राज्यपाल ने गत दिनों हुए सड़क हादसों पर भी अपनी चिन्ता व्यक्त की जिस पर परिवहन मन्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछली कैबिनेट बैठक में सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए परिवहन निदेशालय के भीतर रोड सेफ्टी लीड एजेंसी के गठन की मंजूरी प्रदान की है, जिसमें पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे तथा प्रदेश में बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान चलाए जाने की रुपरेखा तैयार कर दी गई है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रतिदिन 100 के करीब अतिरिक्त बसों की सेवाएं प्रदान की जा रही है।
वन मन्त्री ने राज्यपाल को आगामी वर्षा ऋतु में वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश में तीन दिनों तक चलाए गये वृक्षारोपण अभियान के दौरान लोगों की सहायता से करीब 17 लाख पौधे रोपे गये थे, जबकि इस वर्ष यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष सामुदायिक सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा इनकी देखभाल एवं संरक्षण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश वन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि वृक्षारोपण के दौरान पचास प्रतिशत तक फलदार पौधे रोपे जाएंगे तथा किसानों को निजी भूमि पर रोपित करने के लिए चन्दन के पौधे भी प्रदान किये जाएंगे। Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.