बिलासपुर: हिमाचल में आसमान छू रहे सरसों के तेल पर खाद्य आपूर्ति विभाग कुछ राहत देने के प्लान में है. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सरसों के तेल पर सब्सिडी दिलवाने को लेकर वह प्रयास कर रहे हैं. इस संदर्भ में वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भी बात करेंगे.
'जल्द ही सरसों तेल पर मिलेगी सब्सिडी'
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि आज से 10 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो दालों के रेट 150 के पार थे. लेकिन आज पूरे देश में महामारी जैसे हाल में भी दालों के रेट 100 रुपये से कम हैं, तब भी विपक्ष महंगाई का राग अलाप रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरसों के तेल पर सब्सिडी दिलवाकर इसको सस्ता करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सरसों तेल महंगा होने से लोगों में रोष
गौरतलब है कि सरसों का तेल इन दिनों दालों से भी अधिक महंगा हो गया है. वर्तमान हालात में खाद्य पदार्थो में सबसे महंगा सरसों का तेल हो गया है. इसको लेकर आम जनता में भी काफी आक्रोश देखा गया है. ऐसे में अब खाद्य आपूर्ति विभाग कुछ राहत भी देने जा रहा है.
'विकास कार्यों को मिली है गति'
विभागीय सूत्रों के अनुसार दालों के दाम भी कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देखरेख में सभी विकासात्मक कार्यों को गति मिली है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 15 अगस्त को लागू होगा सिटीजन चार्टर: पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर