ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी सर्कल में खुलेंगी मापतोल के लिए उच्चस्तरीय मानक प्रयोगशालाएं: राजेंद्र गर्ग

हिमाचल के सभी 477 पेट्रोल एवं डीजल पम्प, 189 गैस एजैंसी को मिलाकर लगभग 85,000 छोटे व बड़े औद्यागिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रशासन कड़ी निगरानी की तैयारी कर रहा हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी 22 वृतों में कार्यमानक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक कार्यमानक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये व एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला के लिए 75 लाख का अनुदान प्रदान करती है.

food-and-civil-supplies-minister-rajendra-garg
फोटो
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:44 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सभी 477 पेट्रोल एवं डीजल पम्प, 189 गैस एजेंसी को मिलाकर लगभग 85,000 छोटे व बड़े औद्यागिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रशासन कड़ी निगरानी की तैयारी कर रहा हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी 22 वृतों में कार्यमानक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त प्रदेश की राजधानी में एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला का भी निर्माण किया जाएगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा इस बारे विभागीय अधिकारियों को वृतों में प्रयोगशाला के निर्माण के लिए उचित स्थान तलाश करने के निर्देश दिए.

मंत्री राजेन्द्र गर्ग विभागीय कार्यों की समीक्षा की

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए, विभाग के तोल एवं माप संगठन को मजबूत करने व प्रदेश में स्थापित उद्योगों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किए जाने वाले तोल एवं माप यन्त्रों के मानकीकरण को सरल बनाने के उदे्श्य से प्रदेश में एक द्वितीय मानक व 22 कार्यमानक तोल माप प्रयोगशालाएं बनाने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तोल एवं माप संगठन में छः मण्डलों के अधीन 22 वृत है. इन सभी वृतों में निरीक्षक सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तोल माप यत्रों का मानकीकरण करते हैं.

गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक कार्यमानक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये व एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला के लिए 75 लाख का अनुदान प्रदान करती है. विभाग के पास पहले से ही 1.25 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार से अनुदान स्वरूप उपलब्ध है. उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए अतिशीघ्र आगामी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि आबंटित राशि का समय पर उपयोग हो सके.

तोल एवं माप संगठन की ओर से उद्योगों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुविधा प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र व विज्ञप्तियां जारी करने के लिए एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 में 256 विज्ञप्तियां एवं प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसी वित्त वर्ष के दौरान संगठन ने 1,93,344 इकाइयों के मोहरांकन व सत्यापन कार्य से 3,75,67,400 रुपये का राजस्व अर्जित किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: डॉ. मनमोहन सिंह

शिमलाः हिमाचल के सभी 477 पेट्रोल एवं डीजल पम्प, 189 गैस एजेंसी को मिलाकर लगभग 85,000 छोटे व बड़े औद्यागिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रशासन कड़ी निगरानी की तैयारी कर रहा हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी 22 वृतों में कार्यमानक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त प्रदेश की राजधानी में एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला का भी निर्माण किया जाएगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा इस बारे विभागीय अधिकारियों को वृतों में प्रयोगशाला के निर्माण के लिए उचित स्थान तलाश करने के निर्देश दिए.

मंत्री राजेन्द्र गर्ग विभागीय कार्यों की समीक्षा की

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए, विभाग के तोल एवं माप संगठन को मजबूत करने व प्रदेश में स्थापित उद्योगों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किए जाने वाले तोल एवं माप यन्त्रों के मानकीकरण को सरल बनाने के उदे्श्य से प्रदेश में एक द्वितीय मानक व 22 कार्यमानक तोल माप प्रयोगशालाएं बनाने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तोल एवं माप संगठन में छः मण्डलों के अधीन 22 वृत है. इन सभी वृतों में निरीक्षक सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तोल माप यत्रों का मानकीकरण करते हैं.

गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक कार्यमानक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये व एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला के लिए 75 लाख का अनुदान प्रदान करती है. विभाग के पास पहले से ही 1.25 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार से अनुदान स्वरूप उपलब्ध है. उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए अतिशीघ्र आगामी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि आबंटित राशि का समय पर उपयोग हो सके.

तोल एवं माप संगठन की ओर से उद्योगों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुविधा प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र व विज्ञप्तियां जारी करने के लिए एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 में 256 विज्ञप्तियां एवं प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसी वित्त वर्ष के दौरान संगठन ने 1,93,344 इकाइयों के मोहरांकन व सत्यापन कार्य से 3,75,67,400 रुपये का राजस्व अर्जित किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: डॉ. मनमोहन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.