शिमला: सुबह से हो रही बारिश के कारण पूरा शहर धुंध के आगोश में हैं. जहां मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के कारण बहुत कम लोग घर से बाहर निकल पा रहे हैं. मौसम विभाग पहले ही इस तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाकर जानकारी दे चुका था.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी. बुधवार को निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में बर्बाफरी भी होगी.
धुंध के कारण शहर में विजिबलिटी कम हो गई है और सुबह से रुक रुक कर बारिश कभी तेज तो कभी कम हो रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बर्फबारी और बारिश की चतेवानी जारी की थी. आज सुबह से ही बारिश लगातार हो रही है. तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड बढ़ने से पर्यटक भी कम ही बाहर निकल रहे हैं. जो लोग निकल रहे हैं वो छतरी या बारिश से बचाव के अन्य साधन लेकर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग ने स्थानीय लेगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने को कहा है. वहीं, येलो अलर्ट को लेकर आपातकालीन नंबर भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप