शिमलाः अब प्रदेश के किडनी की समस्या से जुझ रहे मरीजों का इलाज IGMC शिमला में ही किया जा सकेगा. किडनी के मरीजों को इलाज के लिए अब दिल्ली या चण्डीगढ़ नहीं जाना होगा.
जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में 12 अगस्त तक पहला किडनी ट्रांसप्लांट हो सकता है. यह पहला किडनी ट्रांसप्लांट एम्स के विशेषज्ञ डॉ. वीके बंसल के नेतृत्व में किया जाएगा.
इसके लिए सम्बंधित विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है. IGMC के नेफ्रॉलॉजी विभाग में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने आए मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इनमें मंडी व शिमला जिला के मरीज शामिल हैं. 12 अगस्त को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आए मरीजों की स्थिति देखने के बाद ही ऑपरेशन होगा.
ये भी पढ़ें- अंगद के पांव की तरह हिमाचल में जम गई सेब की विदेशी किस्में, इटालियन रेड विलॉक्स की मची धूम
कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकुंद लाल ने बताया कि आईजीएमसी शिमला में किडनी ट्रांसप्लांट से पहले अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.