रामपुर: शिमला की पुजारली पंचायत के किरी गांव में एक बार फिर से आग की घटना सामने आई है. इस क्षेत्र में 3 दिनों तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. अमावस्या, वीरुड़ी और जदोई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बार दिवाली का त्योहार नहीं मनाया है. किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगाने की कोशिश की है.
गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों को आग लगने का पता चल गया और सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्राकृतिक तरीके से जमा पानी समेत पावर स्प्रेयर लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने भयानक आग पर काबू पाया. इस दौरान ग्रामीणों में प्रशासन व अग्निशमन विभाग के खिलाफ काफी रोष भी जताया.
विभाग की लापरवाही चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के हर फील्ड में देखा जा सकता है. विभाग के कर्मचारियों की ओर से आए दिन ग्रामीणों की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: शिमला में निजी रेस्त्रां के किचन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की वजह से टला बड़ा हादसा