रोहड़ू: शिमला के जुब्बल के प्राऊंठी गांव में यशवंत नेगी पुत्र रोशन लाल नेगी के रिहायशी मकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में 30 के करीब कमरे जलकर खाक हो गए हैं. जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है.
जानी नुकसान की सूचना नहीं
बता दें कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, आगजनी में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार