रोहड़ू: गर्मी आने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में अग्निकांड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जिला शिमला के चिड़गांव तहसील के बडियारा गांव में सोमवार शाम करीब सात बजे एक लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई. अग्निकांड में तीन परिवार बेघर हो गए हैं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि इस आगजनी में तीन परिवारों का लाखों का सामन जलकर राख हो गया. प्रशासन की तरफ से प्रभावितों को मौके पर ही फौरी राहत दे दी गई है. वहीं, पुलिस आगजनी के कारणों की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि चिड़गांव में पिछले महीने से लेकर अब तक आगजनी की यह चौथी घटना है. कुछ दिनों पहले ही दुघियानी गांव में आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए थे. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं, जबकि एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई थी.
वहीं, चिड़गांव तहसील के अंतर्गत पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में 30 अप्रैल को आगजनी की घटना हुई. आग में गांव के सात मकान जलकर राख हो गए हैं जिसमें 14 परिवार बेघर हुए हैं. इस अग्निकांड में तीन सौ साल पुराना शिष्टवाड़ी नाग देवता का मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: प्री प्राइमरी में बच्चों का होगा ऑनलाइन एडमिशन, फॉर्म तैयार करके भेजेगा शिक्षा विभाग