ठियोग/शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. देखते ही देखते मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों परिवारों की महिलाएं भी लड़ाई में शामिल हो गईं. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर यह मामला दो सगे भाइयों के बीच का है. दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य चोटिल हुए हैं. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक दूसरे के साथ उलझी हुई हैं और दोनों महिलाओं के पति भी आपस में झगड़ा कर रहे हैं.
एक पक्ष का कहना है कि उनका भाई काफी समय से उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. चन्द्र प्रकाश ने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा लड़ाई करने की फिराक में रहता है, ऐसे में उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि परिवार के दोनों सदस्यों की तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने राजस्थान प्रकरण में जताई खुशी, बोले- बदनामी से बच गया देश
ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट बैठक: जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे पैरा कार्यकर्ताओं के 2322 पद