ETV Bharat / state

एक महीने में 150 करोड़ का गोल्ड खरीदेंगे शिमला के लोग, पिछले सीजन के मुकाबले 15 फीसदी से अधिक उछाल - 150 करोड़ का गोल्ड खरीदेंगे शिमला के लोग

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हिल्स क्वीन शिमला में भी सर्राफा बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे कोरोना काल से ठप पड़े सर्राफा व्यापार में अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. फेस्टिवल सीजन से राजधानी शिमला के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. दीपावली से पहले लोग खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. जिसे देखते हुए सर्राफा व्यापारियों को भी इस साल अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. (Festival Season in Shimla) (Festival Season 2022) (Diwali Festival 2022) (Gold Price in Shimla)

Festival Season in Shimla
शिमला में फेस्टिवल सीजन
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:08 AM IST

शिमला: कोरोना संकट के बाद इस साल पहला फेस्टिवल सीजन हिल्स क्वीन शिमला के सर्राफा बाजार के लिए खुशखबरी लाया है. दीपावाली तक शिमला में 150 करोड़ के गोल्ड बिजनेस का अनुमान है. सेब सीजन करीब-करीब संपन्न हो चुका है. अब बागवान परिवार भी दीपावली पर गहने खरीदने के लिए बाजार का रुख करेंगे. ज्यूलर्स एसोसिएशन शिमला के महासचिव अतुल टांगरी के अनुसार पिछले साल एक महीने के फेस्टिवल सीजन में 135 करोड़ से अधिक के गहने बिके थे. इस बार यह आंकड़ा 150 करोड़ होने के आसार हैं. (Festival Season in Shimla) (Festival Season 2022)

कोरोना के चलते साल 2020 में त्योहारी सीजन ठंडा रहा, हालांकि महामारी के काबू होने पर साल 2021 में इसमें सुधार हुआ और आभूषणों के कारोबार ने भी गति पकड़ी. अब कारोबार पूरी तरह से पटरी पर दौड़ने लगा है और इस बार तो सर्राफा कारोबार बुलंदियों पर है. शिमला प्रदेश की राजधानी है और यहां पर सर्राफा कारोबार अन्यों शहरों की तुलना में ज्यादा रहता है. पूरे प्रदेश के साथ इस बार शिमला में भी फेस्टिवल सीजन पर सर्राफा कारोबार नई उड़ान भर रहा है.

वीडियो.

सोने के दाम बीते साल की तुलना में कम- आभूषणों की मांग की एक बड़ी वजह सोने के दामों में आई कमी भी है. बीते साल दिवाली के मौके पर सोना प्रति 10 ग्राम 52000 रुपए तक था जो कि इन दिनों 48800 रूपए तक आ गया है. यही सोना अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्चतम मूल्य 57000 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. इसका फायदा सीधा लोगों को मिला है और खरीददारी में यह साफ झलक रहा है. (Jewellery Market Shimla) (Jewellery Market Shimla in Festival Season)

कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ने से भी बढ़ी डिमांड- सर्राफा कारोबारियों की मानें तो हिमाचल में सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान दिया है. इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हुई है. यही नहीं मंहगाई और कुछ अन्य भत्ते भी पिछले साल की तुलना में बढ़े हैं. हिमाचल में कर्मचारियों की तादाद काफी है. इस तरह पैसा आने से परिवार आभूषणों की खरीद कर रहे हैं.

सेब की पैदावार बढ़ने से भी खरीदारी में दिखने लगा असर- अतुल टांगरी कहते हैं कि शिमला शहर में आभूषणों का एक बड़ा खरीददार सेब बागवान है. ऊपरी शिमला सहित अन्य सेब उत्पादक जिलों के बागवान भी शिमला में आभूषणों की खरीदारी करते हैं. हालांकि अभी तक पूरी तरह से बागवानों ने बाजार का रूख नहीं किया है. इसके बावजूद सेब से बढ़ी आय से भी लोग अन्य वस्तुओं के अलावा सोने की खरीदारी करने लगे हैं. आने वाले दिनों में सेब बागवान शादी विवाह के लिए अधिक आभूषणों की खरीदारी करेंगे, इसकी पूरी उम्मीद है. (Diwali Festival 2022) (Gold Price in Shimla) (Silver price in shimla)

शादियों के लिए भी कर रहे हैं खरीदारी- दिवाली लिए लोग आभूषणों की खरीददारी कर रहे हैं. इसके साथ ही शादी के शुभ मुहूर्त के लिए भी इस सीजन में लोग आभूषणों की खरीद कर रहे हैं. आभूषण कारोबारी अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर भी दे रहे हैं. कई आभूषण विक्रेताओं ने आभूषणों की खरीद करने के लिए ड्रा के माध्यम से इनाम देने की भी घोषणा की है.

कई लोग आभूषणों की कर रहे बुकिंग- सर्राफा कारोबारी उधम ठाकुर कहते हैं कि सोने के दाम कम होने के कारण काफी संख्या में लोग अभी से आभूषणों की बुकिंग कर रहे हैं. बुकिंग का फायदा यह होता है कि अगर सोने के दाम बढ़ते भी है तो ग्राहकों को उसी रेट पर आभूषण मिलेंगे जिस पर बुकिंग करवाई गई थी. अगर दाम कम हुए तो घटी हुई कीमत पर सोना या आभूषण उनको मिलेंगे. यही वजह है कि लोग बुकिंग करने में भी काफी रूचि रख रहे हैं (Jewellery Market Shimla) (Jewellery Market Shimla in Festival Season)

ग्राहक भी फेस्टिवल सीजन का उठा रहे फायदा- शिमला में आभूषणों की दुकानों में इन दिनों अधिक संख्या में खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. ग्राहकों की मानें तो फेस्टिवल सीजन के साथ-साथ शादी के लिए भी इन दिनों खरीददारी का अच्छा मौका है. शिमला के लोअर बाजार आभूषणों की खरीदारी के लिए पहुंची निशा वर्मा कहती हैं कि आजकल त्योहारी सीजन तो है ही साथ ही शादी का शुभ मुहूर्त भी है. ऐसे में खरीददारी के लिए यह एक अच्छा मौका है.

ठियोग के मतियाणा की भावना अपनी शादी के लिए गहने खरीदने शिमला आई हैं. उनका कहना है कि दिवाली का फेस्टिवल सीजन गहनों की खरीदानी के लिए शुभ माना जाता है. वहीं, इस दौरान डिस्काउंट और अन्य ऑफर ही दिए जा रहे हैं. किन्नौर की महिला भंडारी कहती हैं कि फेस्टिवल के शुभ अवसर को देखते हुए वे अपने परिवार के साथ शिमला गहने खरीदने आई हैं. थोड़ा बहुत ही सही इस मौके पर आभूषणों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. हालांकि दाम सोने के ऊंचे हैं, मगर बीते साल की तुलना में इस बार गहनों के दाम कुछ कम हैं. इससे लोगों को कुछ राहत मिली है. (Shimla People buying gold)

दिवाली के फेस्टिवल सीजन में होता है पूरे साल का 20 फीसदी कारोबार- दिवाली के फेस्टिवल सीजन का कारोबारी बेसब्री से इंतजार करते हैं, इसकी वजह यह है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा कारोबार आभूषणों का ही होता है. शिमला के सर्राफा कारोबारियों की मानें तो साल भर होने वाले सर्राफा कारोबार का करीब 25 फीसदी हिस्सा इस सीजन में होता है. इस बार ग्राहकों के रिस्पोंस से वे उत्साहित हैं. (Festival Season in Shimla) (Festival Season 2022)

ये भी पढ़ें: भाई बहन के प्रेम से संबंधित है भाई दूज की ये कथाएं, यमुना ने यमराज से मांगा था वरदान

शिमला: कोरोना संकट के बाद इस साल पहला फेस्टिवल सीजन हिल्स क्वीन शिमला के सर्राफा बाजार के लिए खुशखबरी लाया है. दीपावाली तक शिमला में 150 करोड़ के गोल्ड बिजनेस का अनुमान है. सेब सीजन करीब-करीब संपन्न हो चुका है. अब बागवान परिवार भी दीपावली पर गहने खरीदने के लिए बाजार का रुख करेंगे. ज्यूलर्स एसोसिएशन शिमला के महासचिव अतुल टांगरी के अनुसार पिछले साल एक महीने के फेस्टिवल सीजन में 135 करोड़ से अधिक के गहने बिके थे. इस बार यह आंकड़ा 150 करोड़ होने के आसार हैं. (Festival Season in Shimla) (Festival Season 2022)

कोरोना के चलते साल 2020 में त्योहारी सीजन ठंडा रहा, हालांकि महामारी के काबू होने पर साल 2021 में इसमें सुधार हुआ और आभूषणों के कारोबार ने भी गति पकड़ी. अब कारोबार पूरी तरह से पटरी पर दौड़ने लगा है और इस बार तो सर्राफा कारोबार बुलंदियों पर है. शिमला प्रदेश की राजधानी है और यहां पर सर्राफा कारोबार अन्यों शहरों की तुलना में ज्यादा रहता है. पूरे प्रदेश के साथ इस बार शिमला में भी फेस्टिवल सीजन पर सर्राफा कारोबार नई उड़ान भर रहा है.

वीडियो.

सोने के दाम बीते साल की तुलना में कम- आभूषणों की मांग की एक बड़ी वजह सोने के दामों में आई कमी भी है. बीते साल दिवाली के मौके पर सोना प्रति 10 ग्राम 52000 रुपए तक था जो कि इन दिनों 48800 रूपए तक आ गया है. यही सोना अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्चतम मूल्य 57000 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. इसका फायदा सीधा लोगों को मिला है और खरीददारी में यह साफ झलक रहा है. (Jewellery Market Shimla) (Jewellery Market Shimla in Festival Season)

कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ने से भी बढ़ी डिमांड- सर्राफा कारोबारियों की मानें तो हिमाचल में सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान दिया है. इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हुई है. यही नहीं मंहगाई और कुछ अन्य भत्ते भी पिछले साल की तुलना में बढ़े हैं. हिमाचल में कर्मचारियों की तादाद काफी है. इस तरह पैसा आने से परिवार आभूषणों की खरीद कर रहे हैं.

सेब की पैदावार बढ़ने से भी खरीदारी में दिखने लगा असर- अतुल टांगरी कहते हैं कि शिमला शहर में आभूषणों का एक बड़ा खरीददार सेब बागवान है. ऊपरी शिमला सहित अन्य सेब उत्पादक जिलों के बागवान भी शिमला में आभूषणों की खरीदारी करते हैं. हालांकि अभी तक पूरी तरह से बागवानों ने बाजार का रूख नहीं किया है. इसके बावजूद सेब से बढ़ी आय से भी लोग अन्य वस्तुओं के अलावा सोने की खरीदारी करने लगे हैं. आने वाले दिनों में सेब बागवान शादी विवाह के लिए अधिक आभूषणों की खरीदारी करेंगे, इसकी पूरी उम्मीद है. (Diwali Festival 2022) (Gold Price in Shimla) (Silver price in shimla)

शादियों के लिए भी कर रहे हैं खरीदारी- दिवाली लिए लोग आभूषणों की खरीददारी कर रहे हैं. इसके साथ ही शादी के शुभ मुहूर्त के लिए भी इस सीजन में लोग आभूषणों की खरीद कर रहे हैं. आभूषण कारोबारी अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर भी दे रहे हैं. कई आभूषण विक्रेताओं ने आभूषणों की खरीद करने के लिए ड्रा के माध्यम से इनाम देने की भी घोषणा की है.

कई लोग आभूषणों की कर रहे बुकिंग- सर्राफा कारोबारी उधम ठाकुर कहते हैं कि सोने के दाम कम होने के कारण काफी संख्या में लोग अभी से आभूषणों की बुकिंग कर रहे हैं. बुकिंग का फायदा यह होता है कि अगर सोने के दाम बढ़ते भी है तो ग्राहकों को उसी रेट पर आभूषण मिलेंगे जिस पर बुकिंग करवाई गई थी. अगर दाम कम हुए तो घटी हुई कीमत पर सोना या आभूषण उनको मिलेंगे. यही वजह है कि लोग बुकिंग करने में भी काफी रूचि रख रहे हैं (Jewellery Market Shimla) (Jewellery Market Shimla in Festival Season)

ग्राहक भी फेस्टिवल सीजन का उठा रहे फायदा- शिमला में आभूषणों की दुकानों में इन दिनों अधिक संख्या में खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. ग्राहकों की मानें तो फेस्टिवल सीजन के साथ-साथ शादी के लिए भी इन दिनों खरीददारी का अच्छा मौका है. शिमला के लोअर बाजार आभूषणों की खरीदारी के लिए पहुंची निशा वर्मा कहती हैं कि आजकल त्योहारी सीजन तो है ही साथ ही शादी का शुभ मुहूर्त भी है. ऐसे में खरीददारी के लिए यह एक अच्छा मौका है.

ठियोग के मतियाणा की भावना अपनी शादी के लिए गहने खरीदने शिमला आई हैं. उनका कहना है कि दिवाली का फेस्टिवल सीजन गहनों की खरीदानी के लिए शुभ माना जाता है. वहीं, इस दौरान डिस्काउंट और अन्य ऑफर ही दिए जा रहे हैं. किन्नौर की महिला भंडारी कहती हैं कि फेस्टिवल के शुभ अवसर को देखते हुए वे अपने परिवार के साथ शिमला गहने खरीदने आई हैं. थोड़ा बहुत ही सही इस मौके पर आभूषणों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. हालांकि दाम सोने के ऊंचे हैं, मगर बीते साल की तुलना में इस बार गहनों के दाम कुछ कम हैं. इससे लोगों को कुछ राहत मिली है. (Shimla People buying gold)

दिवाली के फेस्टिवल सीजन में होता है पूरे साल का 20 फीसदी कारोबार- दिवाली के फेस्टिवल सीजन का कारोबारी बेसब्री से इंतजार करते हैं, इसकी वजह यह है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा कारोबार आभूषणों का ही होता है. शिमला के सर्राफा कारोबारियों की मानें तो साल भर होने वाले सर्राफा कारोबार का करीब 25 फीसदी हिस्सा इस सीजन में होता है. इस बार ग्राहकों के रिस्पोंस से वे उत्साहित हैं. (Festival Season in Shimla) (Festival Season 2022)

ये भी पढ़ें: भाई बहन के प्रेम से संबंधित है भाई दूज की ये कथाएं, यमुना ने यमराज से मांगा था वरदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.