ETV Bharat / state

कंधे पर हल उठाकर बद्दी से पैदल शिमला पहुंचे किसान लायक राम, उठाई ये मांग - किसान लायक राम न्यूज़

Farmer Layak Ram Reached Shimla: लायक राम हल कंधे पर उठा कर मुख्यमंत्री से मिलने शिमला पहुंच गए. बता दें कि किसान बागवानों की समस्याओं को लेकर सोलन के बद्दी के लायक राम किसान बचाओ देश बचाओ पैदल यात्रा पर निकले हैं.

Farmer Layak Ram Reached Shimla
किसान लायक राम
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:47 PM IST

किसान लायक राम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किसान बागवानों की समस्याओं को लेकर सोलन के बद्दी के लायक राम किसान बचाओ देश बचाओ पैदल यात्रा पर निकले हैं. लायक राम हल कंधे पर उठा कर मुख्यमंत्री से मिलने शिमला पहुंच गए. लायक राम ने बद्दी से एक जनवरी को यात्रा शुरू की थी और शनिवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से हल रख कर प्रदर्शन किया और किसानों की फसलों के बर्बाद होने के लिए समय पर मुआवजा देने के साथ ही कर्ज माफ करने की गुहार लगाई. (Farmer Layak Ram Reached Shimla)

लायक राम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलने भी जाएंगे, जहां किसानों बागवानों के हित में योजनाएं बनाने की मांग करेंगे. लायक राम ने कहा कि किसान प्रकृति की बारिश पर निर्भर करता है. बारिश का कम ज्यादा होना फसल पर प्रभाव डालता है. फसलें खराब हो जाती हैं. सरकार इसके लिए कोई मुआवजा भी नहीं देती. किसान सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. किसानों के लिए कोई छोटा कोई छोटा बड़ा नहीं होता. चाहे वह मजदूर हो या फिर प्रधानमंत्री. हर वर्ग का पेट भरने का काम किसान करता है, लेकिन आज किसान आत्महत्या की कगार पर आकर खड़ा हो गया है. न किसानों को मुआवजा मिल रहा है न ही बीज और दवाइयों के दाम कम हो रहे हैं. कभी प्रकृति की मार तो कभी राजनीति की मार किसानों को झेलनी पड़ती है.

लायक राम ने कहा कि बैंकों से लोन उठाना पड़ता है और लोन के लिए मात्र 15 दिन का समय दिया जाता है. अगर लोन समय पर नहीं भरा जाता तो जमीन और घर जब्त कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजे का प्रबंध करें. इसके लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं. मांगों को लेकर पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और फिर प्रधानमंत्री तक अपनी बात रखने के लिए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंधे पर हल, गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर CM से मिलने निकला सोलन का ये किसान

किसान लायक राम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किसान बागवानों की समस्याओं को लेकर सोलन के बद्दी के लायक राम किसान बचाओ देश बचाओ पैदल यात्रा पर निकले हैं. लायक राम हल कंधे पर उठा कर मुख्यमंत्री से मिलने शिमला पहुंच गए. लायक राम ने बद्दी से एक जनवरी को यात्रा शुरू की थी और शनिवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से हल रख कर प्रदर्शन किया और किसानों की फसलों के बर्बाद होने के लिए समय पर मुआवजा देने के साथ ही कर्ज माफ करने की गुहार लगाई. (Farmer Layak Ram Reached Shimla)

लायक राम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलने भी जाएंगे, जहां किसानों बागवानों के हित में योजनाएं बनाने की मांग करेंगे. लायक राम ने कहा कि किसान प्रकृति की बारिश पर निर्भर करता है. बारिश का कम ज्यादा होना फसल पर प्रभाव डालता है. फसलें खराब हो जाती हैं. सरकार इसके लिए कोई मुआवजा भी नहीं देती. किसान सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. किसानों के लिए कोई छोटा कोई छोटा बड़ा नहीं होता. चाहे वह मजदूर हो या फिर प्रधानमंत्री. हर वर्ग का पेट भरने का काम किसान करता है, लेकिन आज किसान आत्महत्या की कगार पर आकर खड़ा हो गया है. न किसानों को मुआवजा मिल रहा है न ही बीज और दवाइयों के दाम कम हो रहे हैं. कभी प्रकृति की मार तो कभी राजनीति की मार किसानों को झेलनी पड़ती है.

लायक राम ने कहा कि बैंकों से लोन उठाना पड़ता है और लोन के लिए मात्र 15 दिन का समय दिया जाता है. अगर लोन समय पर नहीं भरा जाता तो जमीन और घर जब्त कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजे का प्रबंध करें. इसके लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं. मांगों को लेकर पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और फिर प्रधानमंत्री तक अपनी बात रखने के लिए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंधे पर हल, गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर CM से मिलने निकला सोलन का ये किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.