शिमला: सोशल मीडिया पर शिमला के कुफरी में आतंकी हमले का एक फर्जी मैसेज वायरल हो गया है. मैसेज में कहा गया है कि हमले की वजह से डीसी शिमला राजेश्वर ने जिले में छुट्टी घोषित की है.
बता दें कि रविवार को ये मेसेज कई ग्रुप में वायरल हुआ था कि कुफरी में आतंकी हमले के कारण सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है.
डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. न कुफरी में किसी तरह का आतंकी हमला हुआ है और न ही सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है. गोयल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिसने अफवाह फैलाई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.