शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट में विस्तार के साथ जल्द ही फेरबदल भी होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में अब कोई विलंब नहीं होगा. इसमें क्षेत्रीय संतुलन और सीनियोरिटी सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा और अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का रहेगा.
राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल पर ईटीवी से खास बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कर्ज के मर्ज, इन्वेस्टर्स मीट और विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से उछाले जाने वाले सवालों पर अपनी राय रखी. उन्होंने दो साल के कार्यकाल को शानदार बताया और कहा कि वे अपनी सरकार की अब तक की कारगुजारी से संतुष्ट हैं. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दो साल के अरसे में कई योजनाओं पर काम किया. जनता ने भी सरकार की योजनाओं को भरपूर सराहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जनता तक अपनी पहुंच बनाई और प्रदेशवासियों ने भी सरकार का समर्थन किया है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का अनूठा प्रयास था. निवेश को आकर्षित करने के लिए उनकी सरकार ने देश और विदेश में निवेशकों का भरोसा जीता. धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को हिमाचल आने के लिए प्रेरित किया. ये बड़ी बात है कि पीएम मोदी ने धर्मशाला में देशी और विदेशी डेलीगेट्स के बीच खुद को इस आयोजन का गेस्ट न बताते हुए मेजबान बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में विकास की अपनी सीमाएं हैं. छोटे राज्य के पास अपेक्षाकृत कम संसाधन हैं. ऐसे में रोजगार व आर्थिक मोर्चे पर उद्योगों के जरिए निवेश जरूरी है. इन्वेस्टर्स मीट पर विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकारों ने भी इन्वेस्टर्स मीट जैसे आयोजन किए हैं. कांग्रेस एक तरफ तो कहती है कि वो इन्वेस्टर्स मीट के खिलाफ नहीं है और दूसरी तरफ कहती है कि बेरोजगारी का समाधान कैसे होगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को विरोध की बजाय तथ्यों को समझने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 2 साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे शांता कुमार, ये है वजह
कर्ज के मर्ज पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये स्थिति पूर्व की कांग्रेस सरकारों के मिस मैनेजमेंट के कारण पैदा हुई है. ये सही है कि हिमाचल के लोन की सीमा अधिक है, लेकिन हालिया कैग रिपोर्ट से राज्य सरकार के राजकोषीय घाटे में सुधार का संकेत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक कर्ज लिया है, लेकिन किफायत पर भी ध्यान दिया है. भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तरह अंधाधुंध कर्ज नहीं लिया. यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार होती तो कर्ज का बोझ 55 से 60 हजार करोड़ रुपए के बीच होता.
जनमंच पर विपक्षी दल कांग्रेस के हमलों से जुड़े सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि जिस बात पर विरोधी अधिक शोर करें, समझ लीजिए सरकार का वो कार्यक्रम सफल है. उन्होंने जनमंच को अपनी सरकार का अनूठा कार्यक्रम कहा, जिसमें मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान होता है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनमंच में शिकायतकर्ता के हाथ में माइक पकड़ाया जाता है. मौके पर ही अधिकारी भी होते हैं और मंत्री भी. ऐसे में जनता के समस्याओं का समाधान तुरंत संभव होता है. इस कार्यक्रम के जरिए आम जनता के छोटे-मोटे काम हुए आसानी से हुए हैं, जैसे राशनकार्ड बनवाना, पानी का नल, रास्ते ठीक होना आदि. यही नहीं, राज्य सरकार का प्रयास है कि जनता जनमंच में न आ सके तो ऑनलाइन ही अपनी शिकायत दर्ज करे. इसके लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू की गई है.
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण हिमाचल को कई लाभ मिले हैं. केंद्र से उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. साढ़े दस हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की योजनाओं को केंद्र ने हिमाचल के लिए मंजूर किया है. सरकार के दो साल के कार्यकाल पर रिज मैदान में होने वाले समारोह में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गृहिणी सुविधा योजना की सफलता का जश्न होगा.
सीएम ने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य बना है, जहां हर घर में गैस चूल्हा व सिलेंडर की सुविधा सरकार ने पहुंचाई है. इसके अलावा दस हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी. इन्वेस्टर्स मीट की सफलता विपक्ष के लिए तिलमिलाहट का कारण है. सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसा कि विपक्ष ने तो अपने समय में इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर मिट्टी खोदने में ही करोड़ों रुपए खर्च कर डाले. हमारी सरकार ने तो सफल आयोजन कर सार्थक काम किया है. मीट की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि धर्मशाला में 36 देशों के 200 से अधिक डेलीगेट्स और 11 देशों के एंबेस्डर शामिल हुए थे.
विपक्ष के इस आरोप पर कि सरकार की ड्राइविंग सीट पर कोई और बैठा है, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब कोई नया आदमी नई जिम्मेदारी संभालता है, तो कई तरह की बातें की जाती हैं. प्रदेश सरकार ने दो साल के कार्यकाल में ये साबित किया है कि विकास की राह पर रफ्तार कैसे पकड़ी जाती है. किसी भी सरकार को कसौटी पर कसने का तरीका चुनाव होते हैं. हिमाचल में जनता ने चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है. हर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों को लीड मिली है. इसके अलावा दो सीटों पर उपचुनाव में भी जीत हासिल कर भाजपा ने खुद को साबित किया है.
सीएम ने कहा कि कैबिनेट में विस्तार व फेरबदल के साथ ही अफसरशाही में भी बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल के पूरा होने पर रिज मैदान में भव्य आयोजन होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने फिर दोहराया कि उनकी सरकार का अब तक का कार्यकाल बेहतरीन रहा है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: इस दिन से आयोजित हो रही है आर्मी की भर्ती, ये डॉक्यूमेंटस होंगे जरूरी