ETV Bharat / state

हिमाचल के रेस्टहाउस में कमरों के किराए से लेकर खाना-पीना सब हुआ महंगा, सुक्खू सरकार का राजस्व बढ़ाने पर फोकस - Government Guesthouse Peterhof

हिमाचल प्रदेश को तंगहाली से बाहर निकालने के लिए राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके तहत प्रदेश सरकार ने रेस्टाउसों की आय बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहले इन रेस्टहाउसों का किराया बढ़ाया और अब इनमें खाना-पीना भी महंगा कर दिया है.

Everything from room rent to food becomes expensive in Himachal rest house.
हिमाचल के रेस्टहाउस में खाना-पीना हुआ महंगा.
author img

By

Published : May 7, 2023, 9:42 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश को तंगहाली से बाहर निकालने के लिए राजस्व बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए जहां सरकार वाटर सेस लगाने जैसे कदम उठा रही है, वहीं सरकारी रेस्टाउसों की आय बढ़ाने को लेकर भी फैसले ले रही है. इन जगहों पर अभी तक सस्ते में खाने पीने की वस्तुएं मिल रही थीं और इनका फायदा आम आदमी के बजाए वीआईपी या साधन संपन्न वर्ग ही उठाता रहा है. यही वजह है कि सरकार ने पहले इन रेस्टहाउसों का किराया बढ़ाया और अब इनमें खाना-पीना भी महंगा कर दिया है.

मंहगा हुआ अब रेस्टहाउसों का खाना: प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आते ही हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्टहाउस पीटरहॉफ में कमरों का किराया विधायकों, मंत्रियों, बोर्डों और निगमों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन आदि के लिए बढ़ाया. वहीं एक कदम आगे बढ़कर सरकार ने यहां पर खाना पीना भी महंगा कर दिया है.

Everything from room rent to food becomes expensive in Himachal rest house.
हिमाचल के रेस्टहाउस में खाना-पीना हुआ महंगा.

अब इन जगहों पर चुकाने होंगे अधिक दाम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी रेस्टहाउस पीटरहॉफ में खाने और पीने के रेट भी बढ़ा दिए हैं. चाय, सनेक्स, सूप से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में खाने की सभी वस्तुओं के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इन जगहों पर अब चाय एक कप के लिए 8 रुपए के बजाए 15 रुपये चुकाने होंगे.

वहीं, वेज सूप 20 रुपये के बजाए 45 रुपये और शाकाहारी खाने की थाली 50 रुपये के बजाए 75 रुपये की गई है. यहां पर शाही पनीर की एक प्लेट 70 रुपये के बजाए 120 रुपये में मिलेगी. हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बढाए हुए रेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यहां पर अधिकतर वीआईपी यानी विधायक, मंत्री, सांसद और अफसर ही ठहरते हैं. ऐसे में इन लोगों को अब यहां पर खाने के लिए भी ज्यादा रेट चुकाने पड़ेंगे. इस तरह वीआईपी पर ही इसका असर पड़ेगा

सामानों के नए और पुराने रेट (रुपये में)
सामान नए रेटपुराने रेट
चाय (एक कप)1508
चाय फुल सेट 5030
कॉफी (एक कप)2515
कॉफी हॉफ सेट 5030
वेज सूप4520
टमाटर सूप4530
चिकन सूप7055
वेज थाली 7550
ग्रीन सलाद ( प्लेट)2515
दाल ( प्लेट)4020
शाही पनीर ( प्लेट)12070
रोटी (एक)1005
फ्राइड राइस 6040
खीर (एक प्लेट)5040

इन वीआईपी जगहों पर अब बढ़ चुका है किराया: हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में अब विधायक, मंत्री और अन्य वीआईपी अब कमरों का किराया 2000 रुपए तक बढ़ चुका है. यहां इनको एक कमरा 250 रुपए और 500 रुपए था, वहीं अब इनका किराया 1200 रुपए किया गया है, इसी तरह सुपर डीलक्स कमरे का किराया 1600 रुपए और वीआईपी रूम का किराया 2000 रुपए रखा गया है.

सबसे बड़ी बात है कि सरकार के रेस्टहाउस हिमाचल में अधिकांश जगहों पर हैं. यहां पर अधिकतर राजनीतिक पार्टियों के नेता ही पहुंचते हैं. इसके अलावा अफसर भी इन जगहों पर ठहरते हैं. आम लोगों को जहां निजी होटलों और रेस्टोरेंट में मंहगा खाना मिलता है. इन लोगों को लोगों को यहां पर सस्ते में खाना पीना मिल रहा था, लेकिन अब सुखविंदर सिंह सरकार ने इसको महंगा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Smart Class Room: हिमाचल के 2102 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में होंगे स्मार्ट क्लास रूम- रोहित ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश को तंगहाली से बाहर निकालने के लिए राजस्व बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए जहां सरकार वाटर सेस लगाने जैसे कदम उठा रही है, वहीं सरकारी रेस्टाउसों की आय बढ़ाने को लेकर भी फैसले ले रही है. इन जगहों पर अभी तक सस्ते में खाने पीने की वस्तुएं मिल रही थीं और इनका फायदा आम आदमी के बजाए वीआईपी या साधन संपन्न वर्ग ही उठाता रहा है. यही वजह है कि सरकार ने पहले इन रेस्टहाउसों का किराया बढ़ाया और अब इनमें खाना-पीना भी महंगा कर दिया है.

मंहगा हुआ अब रेस्टहाउसों का खाना: प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आते ही हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्टहाउस पीटरहॉफ में कमरों का किराया विधायकों, मंत्रियों, बोर्डों और निगमों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन आदि के लिए बढ़ाया. वहीं एक कदम आगे बढ़कर सरकार ने यहां पर खाना पीना भी महंगा कर दिया है.

Everything from room rent to food becomes expensive in Himachal rest house.
हिमाचल के रेस्टहाउस में खाना-पीना हुआ महंगा.

अब इन जगहों पर चुकाने होंगे अधिक दाम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी रेस्टहाउस पीटरहॉफ में खाने और पीने के रेट भी बढ़ा दिए हैं. चाय, सनेक्स, सूप से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में खाने की सभी वस्तुओं के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इन जगहों पर अब चाय एक कप के लिए 8 रुपए के बजाए 15 रुपये चुकाने होंगे.

वहीं, वेज सूप 20 रुपये के बजाए 45 रुपये और शाकाहारी खाने की थाली 50 रुपये के बजाए 75 रुपये की गई है. यहां पर शाही पनीर की एक प्लेट 70 रुपये के बजाए 120 रुपये में मिलेगी. हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बढाए हुए रेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यहां पर अधिकतर वीआईपी यानी विधायक, मंत्री, सांसद और अफसर ही ठहरते हैं. ऐसे में इन लोगों को अब यहां पर खाने के लिए भी ज्यादा रेट चुकाने पड़ेंगे. इस तरह वीआईपी पर ही इसका असर पड़ेगा

सामानों के नए और पुराने रेट (रुपये में)
सामान नए रेटपुराने रेट
चाय (एक कप)1508
चाय फुल सेट 5030
कॉफी (एक कप)2515
कॉफी हॉफ सेट 5030
वेज सूप4520
टमाटर सूप4530
चिकन सूप7055
वेज थाली 7550
ग्रीन सलाद ( प्लेट)2515
दाल ( प्लेट)4020
शाही पनीर ( प्लेट)12070
रोटी (एक)1005
फ्राइड राइस 6040
खीर (एक प्लेट)5040

इन वीआईपी जगहों पर अब बढ़ चुका है किराया: हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में अब विधायक, मंत्री और अन्य वीआईपी अब कमरों का किराया 2000 रुपए तक बढ़ चुका है. यहां इनको एक कमरा 250 रुपए और 500 रुपए था, वहीं अब इनका किराया 1200 रुपए किया गया है, इसी तरह सुपर डीलक्स कमरे का किराया 1600 रुपए और वीआईपी रूम का किराया 2000 रुपए रखा गया है.

सबसे बड़ी बात है कि सरकार के रेस्टहाउस हिमाचल में अधिकांश जगहों पर हैं. यहां पर अधिकतर राजनीतिक पार्टियों के नेता ही पहुंचते हैं. इसके अलावा अफसर भी इन जगहों पर ठहरते हैं. आम लोगों को जहां निजी होटलों और रेस्टोरेंट में मंहगा खाना मिलता है. इन लोगों को लोगों को यहां पर सस्ते में खाना पीना मिल रहा था, लेकिन अब सुखविंदर सिंह सरकार ने इसको महंगा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Smart Class Room: हिमाचल के 2102 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में होंगे स्मार्ट क्लास रूम- रोहित ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.