शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला के हॉस्टल में अब बायोमेट्रिक मशीन स्थापित होगी. इसके लिए डेंटल कॉलेज प्रशासन ने मशीन भी खरीद ली है. अब दो महीने के अंदर इसे स्थापित कर दिया जाएगा. इस मशीन के स्थापित होने से बच्चों की हर गतिविधियों का पता चल सकेगा. इससे पहले हॉस्टल में ऐसी सुविधा नहीं थी. लेकिन, कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा व हर प्रकार की गतिविधियों का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया है.
डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले छात्रों से ही लिखित में डिमांड आई थी कि हॉस्टल में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए. ऐसे में प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और अगले दो महीने के अंदर मशीन को स्थापित कर लिया जाएगा. इन दिनों इसमें बच्चों का रिकॉर्ड अपलोड किया जा रहा है. जैसे ही सारा रिकॉर्ड अपलोड हो जाएगा, उसके बाद इसका ट्रायल होगा और फिर इसे पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा भी छात्रों को हॉस्टल में कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है, ताकि होस्टल में छात्र अपनी पढ़ाई कर सकें और उन्हें दिक्कतें पेश न आए.
CCTV कैमरे भी होंगे स्थापित: डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे. इसको लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जल्द इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा. CCTV कैमरे लगाने से सुरक्षा में भी कोई चूक नहीं होगी. अगर कोई चोरी की वारदात को भी अंजाम देने की कोशिश करेगा तो उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा. प्रशासन ने होस्टल के चारों ओर कैमरे लगााने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई