शिमलाः प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एम्बुलेंस, सेवाएं दे रही हैं. जल्द ही 33 और एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई हैं. जिनमें 108 एम्बुलेंस सेवा की 13 व 102 एम्बुलेंस सेवा की 20 एम्बुलेंस शामिल हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के निदेशक ने बताया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. जिनमें 13 और एंबुलेंस शामिल की गई हैं. इस प्रकार, 108 एम्बुलेंस सेवा की 60 एम्बुलेंस के माध्यम से लोगों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.
63 एम्बुलेंस कोविड मरीजों को दे रही सेवाएं
उन्होंने कहा कि 102 एम्बुलेंस सेवा की कुल 63 एम्बुलेंस कोविड मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 102 एम्बुलेंस सेवा की 22 एम्बुलेंस पहले से ही सेवारत थीं. जबकि 20 और एम्बुलेंस शामिल की गई हैं. उन्होंने कहा कि 21 एम्बुलेंस को सैंपल एकत्रीकरण के कार्य में लगाया गया है.
कोविड वैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण कार्य आरम्भ
मिशन निदेशक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण कार्य आरम्भ हो गया है. कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार