शिमला: ऊना जिला के मुबारिकपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का उद्योग जल्द स्थापित होगा. उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग खोलने की इच्छा जताई है.
ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये उद्योग स्थापित हो जाएगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर जमीन दिखाई गई थी, लेकिन उनको ऊना जिला के मुबारिकपुर में स्थान पर्याप्त लगा.
इस उद्योग के स्थापित होने से प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिलेगा. उद्योग लगने से प्रदेश में सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. दरअसल मुबारिकपुर रेल सुविधा से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यहां उद्योग लगने से ट्रांसपोर्ट सुविधा में आसानी होगी.
मुबारिकपुर पंजाब के साथ लगता है, जिससे व्हीकल एक्सपोर्ट में सुविधा होगी. प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जाने को लेकर सरकार ने एक पॉलिसी भी बनाई है ताकि ऐसे उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें मिल सकें.
पॉलिसी के अनुसार, प्रदेश में कोई उद्योग स्थापित करने पर सबसिडी मिलेगी. प्रदेश में इस तरह के उद्योग स्थापित होने से बड़ा निवेश आना तय है. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनी का निवेश यहां पर दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल किया जा सकता है. कंपनी के साथ सरकार ने एमओयू साइन कर लिया है. इन्वेस्टर्स मीट के दौरान कंपनी ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई थी. अब इसे धरातल पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल