ETV Bharat / state

ठियोग में दिखा भारत बंद का असर, किसान सभा ने ढाई घंटे तक किया चक्का जाम - himachal pradesh news

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के तहत मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के चलते ठियोग बंद का असर देखने को मिला. किसान आंदोलन के चलते देशव्यापी बंद के समर्थन में ठियोग व्यापार मंडल ने 2 घंटे दुकानें बंद रखकर आंदोलन का समर्थन किया. देशव्यापी भारत बंद के चलते किसान सभा ने ठियोग में धरना प्रदर्शन किया और स्थानीय विश्राम गृह के समीप चक्का जाम भी किया गया.

effect of bharat bandh in theog
फोटो.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:10 PM IST

ठियोग: केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के तहत मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के चलते ठियोग बंद का असर देखने को मिला. किसान आंदोलन के चलते देशव्यापी बंद के समर्थन में ठियोग व्यापार मंडल ने 2 घंटे दुकानें बंद रखकर आंदोलन का समर्थन किया.

इस दौरान 2 घंटे के बंद के बाद भी बाजार की अधिकतर दुकानें बंद नजर आईं और बाजार में लोग भी कम नजर आए. देशव्यापी भारत बंद के चलते किसान सभा ने ठियोग में धरना प्रदर्शन किया और स्थानीय विश्राम गृह के समीप चक्का जाम भी किया गया. इस दौरान एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल प्रदर्शनकारियों को समझते रहे, लेकिन कोई टस से मस न हुआ.

वीडियो.

कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी

हालांकि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर तैनात थी, लेकिन प्रदर्शन फिर भी यूं ही चलता रह. इस दौरान स्थानीय विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किसान सभा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए माकपा नेता राकेश सिंघा ने कहा कि पिछले 12 दिनों से देश भर के किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन केंद्र की सरकार किसानों की अनदेखी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जो बिल लाए गए हैं वह किसानों के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह बिल बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं, जबकि इसमें गरीब किसान के पक्ष में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी और भी लंबा चलेगा और किसान अपना हक लेकर रहेंगे.

ठियोग: केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के तहत मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के चलते ठियोग बंद का असर देखने को मिला. किसान आंदोलन के चलते देशव्यापी बंद के समर्थन में ठियोग व्यापार मंडल ने 2 घंटे दुकानें बंद रखकर आंदोलन का समर्थन किया.

इस दौरान 2 घंटे के बंद के बाद भी बाजार की अधिकतर दुकानें बंद नजर आईं और बाजार में लोग भी कम नजर आए. देशव्यापी भारत बंद के चलते किसान सभा ने ठियोग में धरना प्रदर्शन किया और स्थानीय विश्राम गृह के समीप चक्का जाम भी किया गया. इस दौरान एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल प्रदर्शनकारियों को समझते रहे, लेकिन कोई टस से मस न हुआ.

वीडियो.

कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी

हालांकि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर तैनात थी, लेकिन प्रदर्शन फिर भी यूं ही चलता रह. इस दौरान स्थानीय विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किसान सभा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए माकपा नेता राकेश सिंघा ने कहा कि पिछले 12 दिनों से देश भर के किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन केंद्र की सरकार किसानों की अनदेखी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जो बिल लाए गए हैं वह किसानों के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह बिल बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं, जबकि इसमें गरीब किसान के पक्ष में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी और भी लंबा चलेगा और किसान अपना हक लेकर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.