ETV Bharat / state

हिमाचल में शिक्षण संस्थान 30 जून तक रहेंगे बंद, सरकार ने घोषित किया अवकाश - शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिक्षण संस्थानों में पहले जहां 15 जून तक अवकाश सरकार की ओर से दिया गया था अब से 15 दिन और बढ़ा दिया गया है और इस अवकाश के बीच में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी घरों से नहीं होगी यानी अब 15 दिन का अतिरिक्त अवकाश बढ़ाया गया है उसमें भी छात्र घर पर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं करेंगे. वहीं, इस अतिरिक्त अवकाश की भरपाई भी आगामी छुट्टियों से की जानी तय है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:25 PM IST

शिमला: कोविड 19 के संकट के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थान अब 30 जून तक बंद रहेंगे. सरकार की ओर से 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. 15 जून के बजाय अब शिक्षण संस्थानों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है.

शिक्षण संस्थानों में पहले जहां 15 जून तक अवकाश सरकार की ओर से दिया गया था अब से 15 दिन और बढ़ा दिया गया है और इस अवकाश के बीच में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी घरों से नहीं होगी यानी अब 15 दिन का अतिरिक्त अवकाश बढ़ाया गया है उसमें भी छात्र घर पर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं करेंगे.वहीं इस अतिरिक्त अवकाश की भरपाई भी आगामी छुट्टियों से की जानी तय है.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्त्तमान समय के हालातों को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है कि 30 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अनलॉक के पहले चरण में केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार हमें अपनी गतिविधियों को शुरू करना है. प्रदेश में कुछ व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है लेकिन कुछ गतिविधियां अभी शुरू नहीं हो पाई है.

वीडियो.

केंद्र की ओर से अनलॉक के अलग-अलग चरण के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस बनाई गई है. इसमें शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर विचार जुलाई माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 30 जून तक सभी स्कूल,कॉलेजों और विश्वविद्यालय में अवकाश रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो छुट्टियां 15 जून तक थी और कॉलेजों में 10 जून तक थी उन्हें बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है.

इन छुट्टियों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी अवकाश ही रहेगा. बता दें कि यह तीसरी मर्तबा है जब सरकार की ओर से हिमाचल के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. इस से पहले 31 मई तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया था और उसके बाद 15 जून तक इसे आगे बढ़ाया गया और अब 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. अब जब केंद्र की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर कोई निर्देश होंगे तो उसी के बाद प्रदेश में भी फैसला इस बारे में लिया जाएगा, लेकिन प्रदेश में अभी अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.

यही वजह भी है कि शिक्षा विभाग के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी अभिभावकों ने यह कहा था कि शिक्षा विभाग अभी स्कूल खोलने में जल्दबाजी ना करें और स्कूलों को खोलना अभी समझदारी नहीं होगी. वहीं, बात यह भी कही जा रही है कि इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शैक्षणिक संस्थान भी अभी खाली नहीं हुए है ऐसे में उन्हें खाली करने के साथ ही सेनिटाइजेशन की प्रकिया को पूरा करने के लिए भी समय प्रशासन को चाहिए.

ये भी पढ़ें- 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा, टॉप टेन की लिस्ट में छाई लड़कियां

शिमला: कोविड 19 के संकट के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थान अब 30 जून तक बंद रहेंगे. सरकार की ओर से 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. 15 जून के बजाय अब शिक्षण संस्थानों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है.

शिक्षण संस्थानों में पहले जहां 15 जून तक अवकाश सरकार की ओर से दिया गया था अब से 15 दिन और बढ़ा दिया गया है और इस अवकाश के बीच में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी घरों से नहीं होगी यानी अब 15 दिन का अतिरिक्त अवकाश बढ़ाया गया है उसमें भी छात्र घर पर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं करेंगे.वहीं इस अतिरिक्त अवकाश की भरपाई भी आगामी छुट्टियों से की जानी तय है.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्त्तमान समय के हालातों को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है कि 30 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अनलॉक के पहले चरण में केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार हमें अपनी गतिविधियों को शुरू करना है. प्रदेश में कुछ व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है लेकिन कुछ गतिविधियां अभी शुरू नहीं हो पाई है.

वीडियो.

केंद्र की ओर से अनलॉक के अलग-अलग चरण के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस बनाई गई है. इसमें शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर विचार जुलाई माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 30 जून तक सभी स्कूल,कॉलेजों और विश्वविद्यालय में अवकाश रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो छुट्टियां 15 जून तक थी और कॉलेजों में 10 जून तक थी उन्हें बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है.

इन छुट्टियों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी अवकाश ही रहेगा. बता दें कि यह तीसरी मर्तबा है जब सरकार की ओर से हिमाचल के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. इस से पहले 31 मई तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया था और उसके बाद 15 जून तक इसे आगे बढ़ाया गया और अब 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. अब जब केंद्र की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर कोई निर्देश होंगे तो उसी के बाद प्रदेश में भी फैसला इस बारे में लिया जाएगा, लेकिन प्रदेश में अभी अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.

यही वजह भी है कि शिक्षा विभाग के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी अभिभावकों ने यह कहा था कि शिक्षा विभाग अभी स्कूल खोलने में जल्दबाजी ना करें और स्कूलों को खोलना अभी समझदारी नहीं होगी. वहीं, बात यह भी कही जा रही है कि इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शैक्षणिक संस्थान भी अभी खाली नहीं हुए है ऐसे में उन्हें खाली करने के साथ ही सेनिटाइजेशन की प्रकिया को पूरा करने के लिए भी समय प्रशासन को चाहिए.

ये भी पढ़ें- 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा, टॉप टेन की लिस्ट में छाई लड़कियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.