शिमला. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. अब हिमाचल के कॉलेजों में 18 मई से 10 जून तक छुट्टियां घोषित करने की तैयारी है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन छुट्टियों के खत्म होते ही कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी. कॉलेजों में पहले 25 मई से छुट्टियां होती थीं, जिन्हें अब 18 मई से देने की योजना है. 13 मई को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश से फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों को खोलना उचित नहीं रहेगा. इसलिए जो छुट्टियां बाद में दी जानी थी वो पहले करने का फैसला लिया गया है. अभी कैबिनेट में मामला जाने के बाद ही अंतिम फैसला होगा.
फिलहाल, अभी तक स्कूलों को खोलने की कोई योजना नहीं है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में स्कूलों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी 31 मई तक बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: नहीं मिलेगी बारिश और ओलावृष्टि से राहत, मई महीने में खराब बना रहेगा मौसम