ETV Bharat / state

Rohit Thakur On BJP: 'भाजपा कार्यकाल में कर्मचारी चयन आयोग में हुई थी धांधली, अब जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया'

रामपुर दौरे पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा राज्य चयन आयोग गठन के बाद अब जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य कर्मचारी आयोग में हुई धांधली को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...(Rohit Thakur on Teacher Recruitment) (Teacher Recruitment Himachal) (Himachal Rajya Chayan Aayog) (Rohit Thakur on BJP)

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज रामपुर बुशहर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग में हुई धांधली को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकाल में चयन आयोग में धांधली हुई थी. हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग गठन के बाद अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.

रामपुर बुशहर दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा भाजपा के कार्यकाल में राज्य कर्मचारी चयन आयोग में धांधलियां हुई थी. जिस कारण चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया रूक गई थी, लेकिन अब पुन राज्य चयन आयोग गठन होने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है. जिससे अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. जिससे गुणवत्ता के आधार पर छात्रों को शिक्षा मिल सकेगा.

उन्होंने कहा दूरदराज के क्षेत्र में जहां अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं, उन्हें पहले भरने का प्रयास किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने ज्यूरी कॉलेज में भी जल्द स्टाफ भर्ती करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा यह मामला उनके ध्यान में रामपुर के विधायक नंदलाल ने भी लाया है. यहां पर जो स्टाफ की कमी चल रही है, उसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा. ताकि आने वाले समय में छात्र को रोजगार मिल सके. इसके लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ज्यूरी में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी सरकार द्वारा राशि मुहैया करवा दी गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रामपुर प्राथमिक पाठशाला का भी निरिक्षण किया. यहां के अध्यापकों ने इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की मांग की. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ रामपुर के विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हुई त्रासदी से PM मोदी का कोई लेना देना नहीं, केंद्र की बेरुखी से प्रदेश की जनता वाकिफ, 2024 में मिलेगा जवाब- प्रेम कौशल

रामपुर: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज रामपुर बुशहर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग में हुई धांधली को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकाल में चयन आयोग में धांधली हुई थी. हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग गठन के बाद अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.

रामपुर बुशहर दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा भाजपा के कार्यकाल में राज्य कर्मचारी चयन आयोग में धांधलियां हुई थी. जिस कारण चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया रूक गई थी, लेकिन अब पुन राज्य चयन आयोग गठन होने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है. जिससे अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. जिससे गुणवत्ता के आधार पर छात्रों को शिक्षा मिल सकेगा.

उन्होंने कहा दूरदराज के क्षेत्र में जहां अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं, उन्हें पहले भरने का प्रयास किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने ज्यूरी कॉलेज में भी जल्द स्टाफ भर्ती करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा यह मामला उनके ध्यान में रामपुर के विधायक नंदलाल ने भी लाया है. यहां पर जो स्टाफ की कमी चल रही है, उसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा. ताकि आने वाले समय में छात्र को रोजगार मिल सके. इसके लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ज्यूरी में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी सरकार द्वारा राशि मुहैया करवा दी गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रामपुर प्राथमिक पाठशाला का भी निरिक्षण किया. यहां के अध्यापकों ने इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की मांग की. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ रामपुर के विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हुई त्रासदी से PM मोदी का कोई लेना देना नहीं, केंद्र की बेरुखी से प्रदेश की जनता वाकिफ, 2024 में मिलेगा जवाब- प्रेम कौशल

Last Updated : Oct 5, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.