ETV Bharat / state

नेटवर्क में आ रही दिक्कत से परेशान छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी राहत, मुहैया करवाए जाएंगे नोट्स - ऑनलाइन पढ़ाई में समस्या

स्कूलों की तरह ही कॉलेजों के छात्र भी घर बैठ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या होने के चलते छात्र घर बैठे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. जिन छात्रों की पढ़ाई में नेटवर्क या मोबाइल की समस्या आड़े आ रही है उन छात्रों को अब किताबें और नोट्स कॉलेज की ओर से मुहैया करवाए जायेंगे.

Education Minister Govind Singh Thakur meeting with the principals of the colleges
फोटो.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:56 PM IST

शिमला: कोविड की वजह से प्रदेश में स्कूल, कॉलेज बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई घर से ही करवाई जा रही है. स्कूलों की तरह ही कॉलेजों के छात्र भी घर बैठ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या होने के चलते छात्र घर बैठे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. जिन छात्रों की पढ़ाई में नेटवर्क या मोबाइल की समस्या आड़े आ रही है उन छात्रों को अब किताबें और नोट्स कॉलेज की ओर से मुहैया करवाए जायेंगे.

इसे लेकर आदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से जारी किए गए हैं. कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा और छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा फीडबैक लेने के लिए आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ बैठक की.

इस बैठक में जहां उन्होंने कॉलेजों में करवाई जा रही छात्रों की यूजी के अंतिम समेस्टर की परीक्षाओं को लेकर फीडबैक लिया तो वहीं कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया किस तरह से चल रही है और छात्रों को कोविड-19 के समय में कॉलेज बंद होने पर किस तरह से घर बैठे पढ़ाया जा रहा है इसके बारे में भी जानकारी ली.

Education Minister Govind Singh Thakur meeting with the principals of the colleges
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

कॉलेज में करवाई जा रही यूजी अंतिम समेस्टर की परीक्षाओं में किस तरह की दिक्कत आ रही है, यह परीक्षाएं ठीक से आयोजित हो रही है या नहीं इसे लेकर फीडबैक शिक्षा मंत्री ने लिया. बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश जारी किए कि जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या क्वारंटाइन हैं उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाएगा.

कॉलेज प्रिंसिपल्स को कहा गया कि वह छात्रों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आश्वासन दे कि उनकी परीक्षाएं करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी फीडबैक लिया और कहा कि प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में जहां नेटवर्क संबंधी समस्या होने के चलते छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन छात्रों को किताबें और नोट मुहैया करवाए जाएं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी जब कॉलेज कोविड-19 के चलते बंद है तो ऐसे में छात्रों तक ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पहुंचे बनाना बेहद जरूरी हैं. वहीं जो छात्र इस माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें नोट्स और किताबें दी जाए जिससे वह घर बैठे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके. इसके साथ ही कॉलेजों में नए सत्र को लेकर जो प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है उसमें 31 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश देने के निर्देश जारी किए गए, जिससे कि जो छात्र अभी तक कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं वह भी प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर पाएं.

बैठक में कॉलेज प्रचार्यों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने चर्चा की और नई शिक्षा नीति को पूर्ण रुप से लागू करने की बात भी कही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से की गई इस बैठक में 116 के करीब कॉलेज प्रिंसिपल जुड़े थे.

हर घर पाठशाला कार्यक्रम के लाभार्थियों ओर अध्यापकों से भी किया संवाद

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम के लाभार्थियों और अध्यापकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. छात्रों से बात कर जहां शिक्षा मंत्री ने यह बात जानी कि किस तरह से अध्यापक छात्रों तक पहुंच बना रहे हैं. क्या ऑनलाइन माध्यम से छात्र आसानी से पढ़ाई को कर पा रहे हैं और शिक्षकों की ओर से भेजा जा रहा कंटेंट छात्रों को समझ आ रहा है या नहीं.

क्या कुछ दिक्कतें इस ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को आ रही है इसका फीडबैक शिक्षा मंत्री ने छात्रों से ही लिया. वहीं, शिक्षकों को भी निर्देश जारी किए गए कि वह छात्रों और शिक्षकों के बीच के संवाद को बनाए रखें और छात्रों तक पहुंच बनाएं जिन छात्रों तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंच नहीं बनाई जा रही है उन्हीं नोट्स मुहैया करवाए जाएं.

शिमला: कोविड की वजह से प्रदेश में स्कूल, कॉलेज बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई घर से ही करवाई जा रही है. स्कूलों की तरह ही कॉलेजों के छात्र भी घर बैठ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या होने के चलते छात्र घर बैठे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. जिन छात्रों की पढ़ाई में नेटवर्क या मोबाइल की समस्या आड़े आ रही है उन छात्रों को अब किताबें और नोट्स कॉलेज की ओर से मुहैया करवाए जायेंगे.

इसे लेकर आदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से जारी किए गए हैं. कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा और छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा फीडबैक लेने के लिए आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ बैठक की.

इस बैठक में जहां उन्होंने कॉलेजों में करवाई जा रही छात्रों की यूजी के अंतिम समेस्टर की परीक्षाओं को लेकर फीडबैक लिया तो वहीं कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया किस तरह से चल रही है और छात्रों को कोविड-19 के समय में कॉलेज बंद होने पर किस तरह से घर बैठे पढ़ाया जा रहा है इसके बारे में भी जानकारी ली.

Education Minister Govind Singh Thakur meeting with the principals of the colleges
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

कॉलेज में करवाई जा रही यूजी अंतिम समेस्टर की परीक्षाओं में किस तरह की दिक्कत आ रही है, यह परीक्षाएं ठीक से आयोजित हो रही है या नहीं इसे लेकर फीडबैक शिक्षा मंत्री ने लिया. बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश जारी किए कि जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या क्वारंटाइन हैं उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाएगा.

कॉलेज प्रिंसिपल्स को कहा गया कि वह छात्रों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आश्वासन दे कि उनकी परीक्षाएं करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी फीडबैक लिया और कहा कि प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में जहां नेटवर्क संबंधी समस्या होने के चलते छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन छात्रों को किताबें और नोट मुहैया करवाए जाएं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी जब कॉलेज कोविड-19 के चलते बंद है तो ऐसे में छात्रों तक ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पहुंचे बनाना बेहद जरूरी हैं. वहीं जो छात्र इस माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें नोट्स और किताबें दी जाए जिससे वह घर बैठे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके. इसके साथ ही कॉलेजों में नए सत्र को लेकर जो प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है उसमें 31 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश देने के निर्देश जारी किए गए, जिससे कि जो छात्र अभी तक कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं वह भी प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर पाएं.

बैठक में कॉलेज प्रचार्यों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने चर्चा की और नई शिक्षा नीति को पूर्ण रुप से लागू करने की बात भी कही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से की गई इस बैठक में 116 के करीब कॉलेज प्रिंसिपल जुड़े थे.

हर घर पाठशाला कार्यक्रम के लाभार्थियों ओर अध्यापकों से भी किया संवाद

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम के लाभार्थियों और अध्यापकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. छात्रों से बात कर जहां शिक्षा मंत्री ने यह बात जानी कि किस तरह से अध्यापक छात्रों तक पहुंच बना रहे हैं. क्या ऑनलाइन माध्यम से छात्र आसानी से पढ़ाई को कर पा रहे हैं और शिक्षकों की ओर से भेजा जा रहा कंटेंट छात्रों को समझ आ रहा है या नहीं.

क्या कुछ दिक्कतें इस ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को आ रही है इसका फीडबैक शिक्षा मंत्री ने छात्रों से ही लिया. वहीं, शिक्षकों को भी निर्देश जारी किए गए कि वह छात्रों और शिक्षकों के बीच के संवाद को बनाए रखें और छात्रों तक पहुंच बनाएं जिन छात्रों तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंच नहीं बनाई जा रही है उन्हीं नोट्स मुहैया करवाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.