शिमला: प्रदेश में 2 नवंबर से नौवीं कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगेगी. मार्च माह से स्कूल बंद है और अब जब स्कूलों ने छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने के लिए स्कूलों को खोला जा रहा है तो विभाग ने तय किया है कि इन स्कूलों में जनवरी और फरवरी माह में भी छात्रों की कक्षाएं लगाई जाएंगी.
विभाग की ओर से स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को रद्द करने का प्रस्ताव बना लिया गया है जिसके आधार पर तय किया गया है कि कोरोना के संकट के चलते छात्रों की कक्षाएं स्कूलों में नहीं लग पाई है जिसकी वजह से अब छात्रों की नियमित रूप से पढ़ाई हो सके इसके लिए शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में यह छुट्टियां नहीं दी जाएंगी. शैक्षणिक सत्र को बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रावधान विभाग ने प्रस्ताव किया है और अब इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के समक्ष रखा जाएगा जिसके बाद कैबिनेट में इस पर अंतिम मंजूरी दी जाएगी.
शिक्षा विभाग की ओर से जहां सर्दियों की छुट्टियों को रद्द करने की बात की गई है तो वहीं पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी एक साथ मार्च में लेने का फैसला भी किया है. विभाग चाह रहा है कि कोविड के चलते कक्षाएं नियमित रूप से ना लगने की वजह से जो टीचिंग डे प्रभावित हुए है उन्हें कम से कम 90 दिन किया जा सके ओर साथ ही छात्रों का सिलेबस भी पूरा हो सके. ऐसे में अगर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश नहीं दिया जाता है तभी यह संभव हो पाएगा.
विभाग की ओर से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही अपना प्रस्ताव तैयार किया गया है. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि प्रदेश में मार्च माह से स्कूल बंद है और अब सरकार की ओर से कैबिनेट में नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने को लेकर मंजूरी दी गई है. 2 नवंबर से स्कूल इन कक्षाओं के छात्रों के लिए खुल जाएंगे और छात्र अपनी कक्षाएं लगा सकेंगे. वहीं शिक्षकों का भी प्रयास रहेगा की वह छात्रों का सिलेबस पूरा कर सकें.
ये भी पढ़ें: अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री